राजस्थान-उदयपुर में तालाब में कूदे युवक का पांचवें दिन मिला शव, पुलिस को देखकर लगाई थी छलांग

उदयपुर.

उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र में पुलिस को देखकर तालाब में छलांग लगाने वाले युवक का शव पांचवें दिन अलसुबह बरामद कर लिया गया। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम पिछले चार दिनों से युवक की तलाश में जुटी हुई थी। जानकारी के अनुसार पांच दिन पहले मेड़ी का मथरा निवासी खेम सिंह (32) पिता पृथ्वी सिंह सायरा थाना क्षेत्र के पुनावली गांव में लोगों को डराने-धमकाने और शांति भंग करने की घटना में शामिल था।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-अलवर में गृह राज्यमंत्री ने अग्रदूत प्रशिक्षण में बांटे हेलमेट, 'सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अहम घटक'

ग्रामीणों ने इसकी सूचना सायरा पुलिस को दी। पुलिस गांव पहुंची तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा करने पर उसने डरकर पास के तालाब में छलांग लगा दी, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका। घटना के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने पहले और दूसरे दिन स्थानीय स्तर पर तालाब में युवक को खोजने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। इसके बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। दोनों टीमों ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन शव का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-दौसा के चुनावी रंग में सचिन बने ट्रैक्टर पायलट, किरोड़ी ने की मोटर साइकिल की सवारी

बुधवार को खाली किया गया तालाब
युवक का शव न मिलने पर प्रशासन और पुलिस ने तालाब का पानी खाली करने का निर्णय लिया। बुधवार सुबह तालाब की पाल तोड़कर पानी निकाला गया। हालांकि, बुधवार शाम तक शव नहीं मिला। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया। शव को सायरा थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-अलवर के जखोपुर पहुंचा बाघ एसटी 2303, दुकानदार ने सड़क क्रॉस करते देखा

मानसिक रूप से असंतुलित था युवक
बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से असंतुलित था, जिसके चलते उसने तालाब में छलांग लगाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment