दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस IPL 2025 का 60वां मैच आज

नई दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस IPL 2025 का 60वां मैच आज यानी रविवार, 18 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -अक्षर पटेल और शुभमन गिल- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। शुभमन गिल की अगुवाई वाली जीटी की टीम की नजरें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर होगी। अगर ऐसा होता है तो आरसीबी को भी अगले राउंड का टिकट मिल जाएगा। वहीं दिल्ली की नजरें गुजरात को हराकर प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाने पर होगी। ऐसे में आज के मैच में दिल्ली और गुजरात के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। आईए एक नजर DC vs GT पिच रिपोर्ट पर डालते हैं-

ये भी पढ़ें :  लगातार दो टी-20 में शतक लगाने वाले सैमसन पहले भारतीय बल्लेबाज बने

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की सतह आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। यहां की छोटी बाउंड्री के चलते असर बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। 190 रन से ऊपर का कोई भी स्कोर सुरक्षित माना जा सकता है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के मौसम में बारिश हुई है, लेकिन इससे खेल पर असर पड़ने की उम्मीद काफी कम है। यहां चेजिंग टीम का रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर रहा है, ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले फील्डिंग चुन सकता है।
अरुण जेटली स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े

ये भी पढ़ें :  प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘आज की रात अभिषेक शर्मा के नाम है! क्या प्रतिभा और क्या अविश्वसनीय पारी, बधाई SRH!

मैच- 93

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 45 (48.39%)

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 47 (50.54%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 46 (49.46%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 46 (49.46%)

बिना परिणाम वाले मैच- 1 (1.08%)

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 187/3

औसत रन प्रति विकेट- 27.48

ये भी पढ़ें :  IPL फैंस पर बोझ: टिकटों पर अब 40% GST, जानिए कितना बढ़ा दाम

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 167.94

DC बनाम GT हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का आमना सामना IPL में सिर्फ 6 ही बार हुआ है। हालांकि इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। दिल्ली और गुजरात दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं। आज भी फैंस को एक रोमांचक मैच की उम्मीद होगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment