दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस IPL 2025 का 60वां मैच आज

नई दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस IPL 2025 का 60वां मैच आज यानी रविवार, 18 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -अक्षर पटेल और शुभमन गिल- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। शुभमन गिल की अगुवाई वाली जीटी की टीम की नजरें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर होगी। अगर ऐसा होता है तो आरसीबी को भी अगले राउंड का टिकट मिल जाएगा। वहीं दिल्ली की नजरें गुजरात को हराकर प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाने पर होगी। ऐसे में आज के मैच में दिल्ली और गुजरात के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। आईए एक नजर DC vs GT पिच रिपोर्ट पर डालते हैं-

ये भी पढ़ें :  पूर्व इंग्लैंड फुटबॉल कोच साउथगेट नए साल की सम्मान सूची में नाइटहुड से सम्मानित

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की सतह आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। यहां की छोटी बाउंड्री के चलते असर बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। 190 रन से ऊपर का कोई भी स्कोर सुरक्षित माना जा सकता है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के मौसम में बारिश हुई है, लेकिन इससे खेल पर असर पड़ने की उम्मीद काफी कम है। यहां चेजिंग टीम का रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर रहा है, ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले फील्डिंग चुन सकता है।
अरुण जेटली स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े

ये भी पढ़ें :  कमिंस का शानदार प्रदर्शन, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया

मैच- 93

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 45 (48.39%)

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 47 (50.54%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 46 (49.46%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 46 (49.46%)

बिना परिणाम वाले मैच- 1 (1.08%)

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 187/3

औसत रन प्रति विकेट- 27.48

ये भी पढ़ें :  इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी फाइनल में इंडिया टीम का पलड़ा भारी रहेगा

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 167.94

DC बनाम GT हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का आमना सामना IPL में सिर्फ 6 ही बार हुआ है। हालांकि इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। दिल्ली और गुजरात दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं। आज भी फैंस को एक रोमांचक मैच की उम्मीद होगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment