बलौदाबाजार हिंसा के मामले में रायपुर जेल में बंद देवेंद्र यादव की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुई पेशी

न्यूज डेस्क, न्यूज राइटर, बलौदाबाजार, 20 अगस्त 2024

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार हिंसा में भीड़ को उकसाने और 4-4 समन को धता बताने के आरोप मेें गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव की तीन दिन की रिमांड आज पूरी होने पर पुलिस ने वीडियो कांफ्रेसिंग से पेशी कराई।

दो दिन पहले भिलाई से गिरफ्तारी और रायपुर में जेल दाखिले के समय बरपे हंगामे और रायपुर-बलौदाबाजार ले जाने के दौरान किसी अनहोनी को देखते हुए पुलिस ने जेल से ही पेशी कराने का फैसला किया ।बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में 10 जून को हिंसा और आगजनी हुई थी।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोंडागांव के कुम्हार अशोक चक्रधारी ने बनाया 24 घंटे जलने वाला दीया, देशभर से आ रहे ऑर्डर

इस प्रकरण में शनिवार को भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर राजधानी स्थित केंद्रीय जेल भेज दिया गया था। पुलिस देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने के लिए मांग करेगी। वहीं यादव ने भी की जमानत के लिए आवेदन लगाया गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment