डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बात पर संदेह है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के इच्छुक हैं

वाशिंगटन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बात पर संदेह है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के इच्छुक हैं। ट्रंप ने यह भी आशंका जताई कि फिलहाल शांति समझौते की कोई संभावना नहीं दिख रही है।ट्रंप ने एक दिन पहले दावा किया था कि रूस और यूक्रेन "समझौते के बहुत करीब" हैं।

ये भी पढ़ें :  Amit Shah visit In Chhattisgarh : गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा आज, जानिए पूरा शेड्यूल

लेकिन शनिवार को उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि नागरिक क्षेत्रों, शहरों और कस्बों पर हाल ही में हुई मिसाइल बमबारी ने उनके इस विश्वास को कमजोर कर दिया है। "पिछले कुछ दिनों में नागरिक इलाकों पर मिसाइल हमलों का कोई औचित्य नहीं है। इससे लगता है कि शायद पुतिन युद्ध समाप्त करने के पक्ष में नहीं हैं।" ट्रंप ने शनिवार को वेटिकन में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात भी की। पोप फ्रांसिस के निधन के बाद दुनिया भर के नेताओं ने अंतिम विदाई में हिस्सा लिया था।  

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment