विराट कोहली की गर्दन में मोच आने के कारण, रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलने पर संशय बरकरार

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के फ्लॉप शो के बाद स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेलने की उम्मीद थी। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने बोर्ड को खेलने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड का आगाज 23 जनवरी से होने जा रहा है। हालांकि विराट कोहली के घरेलू मुकाबला खेलने पर संश्य और बढ़ गया है। दरअसल, खबर के अनुसार विराट कोहली की गर्दन में मोच आई है, जिसके लिए उन्होंने इंजेक्शन भी लिया है।

23 जनवरी से दिल्ली को सौराष्ट्र के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है, उनकी खेलने ना खेलने पर अब सस्पेंस और बढ़ गया है। हालांकि, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई अपडेट नहीं मिला है। TOI को एक सूत्र ने बताया, "संभावना है कि वह बचे हुए दो रणजी ट्रॉफी मैचों में से पहले मैच को छोड़ दें और अगर डीडीसीए चयनकर्ताओं को अपडेट दिया जाता है तो तस्वीर साफ हो सकती है।"

ये भी पढ़ें :  विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, टेस्ट में पूरे किए 9000 रन

फिलहाल, कोहली के किसी न किसी स्तर पर दिल्ली की टीम में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है और अगर वह सौराष्ट्र के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले राजकोट में टीम के साथ ट्रेनिंग करते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा। दिल्ली की टीम 20 जनवरी को रवाना होगी और मैच शुरू होने से पहले दो ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेगी।

ये भी पढ़ें :  वार्विकशायर ने मैनचेस्टर सिटी के जेम्स थॉमस को प्रदर्शन निदेशक नियुक्त किया

ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक जड़ किया था, मगर इसके बाद वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। लगातार वर स्लिप में आउट होते रहे। 5 मैच की इस सीरीज की 9 पारियों में उनके बल्ले से 23.75 की औसत से 190 रन निकले, जिसमें 1 शतक शामिल है।

डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोहली का नाम टीम में शामिल किए जाने की संभावना है, जिसके आगे "उपलब्धता के अधीन" लिखा होगा। हालांकि, अगर उन्हें आज दोपहर (17 जनवरी) अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाली बैठक से पहले स्पष्ट तस्वीर मिल जाती है, तो स्थिति बदल सकती है।

ये भी पढ़ें :  विराट कोहली छह महीने बाद वनडे फॉर्मेट में खेलने उतरेंगे, तीन शतक लगाते ही तोड़ सकते है क्रिस गेल का रिकॉर्ड

मेंस सीनियर सिलेक्शन कमेटी और कोच सरनदीप सिंह की टीम चुनने से पहले टीम के संभावित खिलाड़ियों को नेट सेशन करना होगा। ऋषभ पंत ने सौराष्ट्र के खिलाफ मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है और डीडीसीए के कुछ अधिकारी रेलवे के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाले आखिरी मैच में भी उनकी भागीदारी को लेकर आशवासन हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment