न्यूज़ राइटर डेस्क, रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका का नाम बदलने के फैसले को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा किए प्रदर्शन के दौरान का एक वीडियो लगभग एक महीने बाद अचानक सोशल मीडिया में चर्चा में आ गया है।
जहां क्रांति सेना का एक पदाधिकारी खुलेआम राज्य के मुख्यमंत्री, काटने मारने की बात कहता दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि जुलाई में रायपुर के पचपेड़ी नाका में ये प्रदर्शन हुआ था, जहाँ एक व्यक्ति ने खुलेआम अशांति की बात की थी।
क्या है वीडियो में?
छत्तीसगढ़ के एक यूट्यूब चैनल ने जब इस व्यक्ति से प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछा, तो इस व्यक्ति ने क्या क्या कहा? देखें-
इस वीडियो के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ के संयोजक वीरेंद्र दुबे ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने हाल ही में कवर्धा में हुए मामले का ज़िक्र करते हुए लिखा है,
#छत्तीसगढ़ के राजनीतिक योद्धा जरूर देखें और सुनें…
छत्तीसगढ़ के राजनीतिक ग्लोब में कुछ बरमूडा ट्राएंगल उपस्थित हैं, जो जरूर नगण्य हैं, पर बहुत ही अमानवीय हैं…!
और उन बरमूडा ट्राएंगलों को सीधी लाइन में लाने के लिए कही गई ….मेरी भाषा शायद राजनीतिक योद्धाओं को समझ आए..!
जय श्री राम।🚩
जय छत्तीसगढ़।🚩
#chhattisgarh #vishnudeo #BJP
वीरेंद्र दुबे का वीडियो देखें-
https://www.facebook.com/share/v/17X569HYuE/?mibextid=wwXIfr
क्या प्रदर्शन हुआ था?
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पचपेड़ी नाका का नाम स्थानीय इतिहास और पहचान से जुड़ा है, जिसे बदलना जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने नाम बदलने के निर्णय को वापस लेने की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि अगर प्रशासन ने उनकी बात नहीं मानी तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।
इस लिंक पर क्लिक करके आप पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं-
 
 
 
			 
                             
                             
                            
