Ed Sheeran started performing on Church Street in Bangalore, police stopped him

ब्रिटिश सिंगर एड शीरन इस वक्त भारत में हैं। 'शेप ऑफ यू' और 'परफेक्ट' जैसे गानों के लिए फेमस सिंगर के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वो बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट पर अचानक एक जैमिंग सेशन में शामिल हुए। उन्होंने गान शुरू किया, पर तुरंत ही वहां पुलिस आ गई और माइक बंद कर दिया, प्रोग्राम रोक दिया। ये वीडियो देख सिंगर के फैंस भड़क रहे हैं और पुलिस के इस रवैये को गलत बता रहे हैं।
एड शीरन की बेंगलुरु के NICE ग्राउंड्स में लाइव कॉन्सर्ट था। इससे पहले उन्होंने चर्च स्ट्रीट पर आम जनता के सामने परफॉर्म करना शुरू किया। इस तरह के आयोजन के लिए उनके पास अनुमति नहीं थी। इसलिए लोकल पुलिस ने फौरन आकर इसे बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें :  इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर फिर से गुंजी किलकारी, आई लक्ष्मी

फैंस हुए अपसेट
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं। कई लोगों ने इस पर निराशा व्यक्त की है। एक ने लिखा, 'इस तरह के उत्साह को कम होते देखना निराशाजनक है।' एक और फैन ने कॉमेंट किया, 'फैंस के लिए एड शीरन संग एक सामने से एक पल था, जिसे छीन लिया गया।'

ये भी पढ़ें :  भारत में जल्द लॉन्च होगी POCO X7 सीरीज

पुलिस ने कहा- सुरक्षा है जरूरी
बेंगलुरु सिटी पुलिस ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि वे कलाकारों और उनके योगदान के प्रति बहुत सम्मान रखते हैं, लेकिन सार्वजनिक प्रदर्शन, खासकर बड़ी भीड़ को आकर्षित करने वाले प्रदर्शनों के लिए सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूर्व अनुमति की आवश्यकता होती है। एक अधिकारी ने कहा, 'हमारी प्राथमिक चिंता कलाकार और जनता दोनों की सुरक्षा है। बिना अनुमति के सभाएं, भीड़ और सुरक्षा में बड़ी चुनौतियां पैदा कर सकती हैं।'

ये भी पढ़ें :  28 मई 2025 बुधवार, सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य

15 फरवरी को होगा फाइनल कॉन्सर्ट
एड शीरन अपने ट+-=÷x टूर' (मैथमेटिक्स टूर) के लिए बेंगलुरु में हैं। 8 और 9 फरवरी को NICE ग्राउंड्स में परफॉर्मेंस रही। 15 फरवरी को दिल्ली में उनका भारत में फाइनल परफॉर्मेंस होगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment