फखर जमन को न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में फील्डिंग करते हुए चोटिल, पाकिस्तान को लगा झटका

नई दिल्ली
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान का आगाज अच्छा नहीं रहा। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में ही उनकी टीम को 60 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के जले पर नमक तब छिड़का जब उनके विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमन चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फखर छाती की मांसपेशियों में दर्द के कारण रविवार, 23 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मैच के लिए दुबई नहीं जा पाएंगे। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में इमाम-उल-हक को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी मैच खेला था।

ये भी पढ़ें :  इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा

फखर जमन को न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। चोटिल होने के बाद वह काफी देर फील्डिंग करते नजर नहीं आए थे, हालांकि उन्होंने 321 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बैटिंग जरूर की थी। फखर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 गेंदों पर 24 रन बनाए थे। पाकिस्तान टीम के लिए यह दोहरा झटका इसलिए भी है क्योंकि टीम पहले ही अपने स्टार ओपनर सैम अयूब को चोटिल होने की वजह से मिस कर रही है। अब फखर के भी बाहर होने से टीम की मुश्किलें और बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें :  लॉर्ड्स में बुमराह ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, कपिल देव पीछे छूटे, अकरम की भी बराबरी की

चैंपियंस 2017 के हीरो थे फखर जमन
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का डिफेंडिंग चैंपियन है। 2017 में भारत को हराकर टीम ने यह खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के हीरो फखर जमन ही रहे थे जिन्होंने 106 गेंदों पर 114 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे। उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment