दिल्ली से वॉशिंगटन की उड़ानें बंद! 1 सितंबर से एअर इंडिया का बड़ा फैसला

नई दिल्ली 
 एअर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की है कि वह 1 सितंबर 2025 से दिल्ली-वॉशिंगटन डीसी के बीच सीधी फ्लाइट सेवा को बंद कर देगी. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया यह निर्णय कई कारणों की वजह से लिया है.

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि निलंबन मुख्य रूप से एयर इंडिया के विमान बेड़े में कमी है. एयरलाइन ने पिछले महीने अपने बोइंग 787-8 विमानों में से 26 को रीट्रोफिट (आधुनिकीकरण) करना शुरू किया है, जो 2026 के अंत तक जारी रहेगा. इस दौरान एक ही समय में कई विमान सेवा से बाहर रहेंगे. बताया जाता है कि पाकिस्तान के एयरस्पेस के लगातार बंद रहने की वजह से लंबी दूरी की उड़ानों का रूट बढ़ जाता है जिससे संचालन जटिल हो जाता है.

साथ ही एयरलाइन ने कहा है कि 1 सितंबर, 2025 के बाद वाशिंगटन, डी.सी. के लिए या वहां से एअर इंडिया की बुकिंग कराने वाले ग्राहकों से संपर्क किया जाएगा और उनकी व्यक्तिगत पसंद के अनुसार वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था की पेशकश की जाएगी, जिसमें अन्य उड़ानों में पुनः बुकिंग या पूर्ण धनवापसी शामिल है.

ये भी पढ़ें :  भोपाल: 'मछली गैंग' से जुड़े लोगों के गन लाइसेंस होंगे रद्द, क्राइम ब्रांच ने भेजा रिकॉर्ड

एयर इंडिया ने सोमवार को यह घोषणा की। कंपनी के मुताबिक, कुछ जरूरी वजहों से दिल्ली और वाशिंगटन के बीच की उड़ानें सस्‍पेंड की जा रही हैं। कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि एयर इंडिया का पूरा नेटवर्क ठीक से काम करे।
घट रही है एयर इंड‍िया के व‍िमानों की संख्‍या
एयर इंडिया के विमानों की संख्या कम होने वाली है। इसलिए यह फैसला लिया गया है। दरअसल, एयर इंडिया ने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों को बेहतर बनाने का काम शुरू किया है। विमानों को नया रूप देने में काफी समय लगेगा। कम से कम 2026 के अंत तक कई विमान उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसके अलावा, पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रखा है। इससे एयर इंडिया की लंबी दूरी की उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। उड़ानों के रास्ते लंबे हो गए हैं। काम करना मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री मोदी आज को आंध्र प्रदेश में कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे

एयर इंड‍िया ने क्‍या बताया है?
एयर इंडिया ने कहा है कि जिन ग्राहकों ने 1 सितंबर 2025 के बाद वाशिंगटन के लिए टिकट बुक किया है, उनसे संपर्क किया जाएगा। उन्हें दूसरी उड़ानों में जगह दी जाएगी या उन्हें पूरा पैसा वापस मिलेगा। ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। एयर इंडिया ने यह भी बताया है कि ग्राहक न्यूयॉर्क (JFK), नेवार्क (EWR), शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के रास्ते वाशिंगटन, डी.सी. के लिए उड़ान भर सकते हैं।

एयर इंडिया अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयर लाइन्स के साथ मिलकर यह सुविधा देगी। इससे ग्राहकों को एक ही टिकट पर अपनी मंजिल तक पहुंचने में आसानी होगी। उनका सामान भी सीधे उनकी मंजिल तक पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें :  भारत का एग्रोकेमिकल सेक्टर अगले वित्त वर्ष में 7 से 9 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद

एयर इंडिया भारत से उत्तरी अमेरिका के छह शहरों के लिए सीधी उड़ानें जारी रखेगी। इनमें कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर भी शामिल हैं। एयर इंडिया समूह में दो एयरलाइन कंपनियां हैं। एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस।

इस बीच, एअर इंडिया के ग्राहकों के पास न्यूयॉर्क (JFK), नेवार्क (EWR), शिकागो और सैन फ्रांसिस्को होते हुए वाशिंगटन, डी.सी. के लिए वन-स्टॉप उड़ानों का विकल्प जारी रहेगा. हालांकि एयरलाइन के इंटरलाइन साझेदारों, अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयर लाइन्स के साथ, ग्राहकों को अपने सामान की जांच के साथ एक ही यात्रा कार्यक्रम पर अंतिम गंतव्य तक यात्रा करने की अनुमति मिलेगी.

एअर इंडिया ने कहा कि वह भारत और उत्तरी अमेरिका के छह गंतव्यों, जिनमें कनाडा में टोरंटो और वैंकूवर शामिल हैं, के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करना जारी रखेगी.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment