खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी में लोकगीत ‘राजा रंगदार 2’ रिलीज

मुंबई,

गायिका खुशी कक्कड़ और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी में लोकगीत 'राजा रंगदार 2' रिलीज हो गया है। खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी में नया लोकगीत 'राजा रंगदार 2' धूम मचाने आ गया है,जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को खुशी कक्कड़ ने खास शैली में गाया है।इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने अलग तेवर में शानदार अदायगी की है।

ये भी पढ़ें :  KBC 17 के स्वतंत्रता दिवस स्पेशल में तीन वीर महिला सैन्य अधिकारी होंगी मेहमान

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत गाना 'राजा रंगदार 2' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को रवि यादव और सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

ये भी पढ़ें :  छठ पूजा : सूर्य को अर्घ्य और छठी मईया का महत्व

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment