मशहूर एक्टर मार्क विदर्स का 77 साल की उम्र में निधन

न्यूयॉर्क

हॉलीवुड से एक बुरी खबर आ रही है। 'स्ट्रेंजर थिंग्स' में नजर आए मशहूर एक्टर मार्क विदर्स का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पैंक्रियाज के कैंसर से जूझ रहे थे। मार्क विदर्स की बेटी जैसी ने उनके निधन की जानकारी दी। बेटी ने बताया कि पिता का निधन 22 नवंबर को हो गया था। उन्हें पैंक्रियाज कैंसर था।

'वैराइटी' मैगजीन से बातचीत में मार्क विदर्स की बेटी ने कहा कि उनके पिता ने बीमारी का सामना उसी ताकत और गरिमा के साथ किया, जो उन्होंने अपनी एक्टिंग में दिखाया था। उन्होंने कॉमेडी के साथ-साथ समर्पण की भावना भी दिखाई और कई ऐसे किरदार निभाए, जो हमेशा याद रखे जाएंगे।

ये भी पढ़ें :  निकोल किडमैन की मां का अचानक हुई मौत, वेनिस फिल्म फेस्टिवल छोड़ घर भागीं एक्ट्रेस

मार्क विदर्स के शुरुआती दिन और पढ़ाई-लिखाई
25 जून 1947 को पैदा हुए मार्क विदर्स को बहुत ही कम उम्र से एक्टिंग का चस्का लग गया था। उन्होंने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स से एक्टिंग की पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने मिनेसोटा स्टेट यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स किया।

ये भी पढ़ें :  अगर आंख का ये हिस्सा फड़क रहा है तो जरूर मिलेगा आर्थिक लाभ

मार्क विदर्स का करियर और यादगार किरदार
मार्क विदर्स ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए, लेकिन 1981 में Dynasty के सीजन वन में अपनी परफॉर्मेंस से वह छा गए। इसके अलावा उन्हें 'वंडर वुमन', Magnum P.I., 'क्रिमिनल माइंड्स', Days of Our Lives, L.A. Law, Matlock और Stranger Things के लिए याद किया जाता है। मार्क विदर्स के निधन से जहां पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं फैंस का भी बुरा हाल है। हॉलीवुड भी मार्क विदर्स के जाने से गमजदा है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment