आतंकवाद के लिए…ऑपरेशन सिंदूर पर वहीं वरुण चक्रवर्ती ने ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की

नई दिल्ली
पहलगाम हमले का बदला भारत ने आज ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया। तीनों सेनाओं ने मिलकर यह अटैक लॉन्च कर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तहस-नहस किया। सेना के इस शौर्य प्रदर्शन की हर जगह तारीफ हो रही है। ऐसे में क्रिकेटर्स भी पीछे नहीं रहे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और वरुण चक्रवर्ती समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना की तारीफ की। आईए जानते हैं किसने क्या कहा-

ये भी पढ़ें :  लखनऊ को पंजाब ने 37 रनों से हराया, अर्शदीप ने झटके 3 विकेट, प्रभसिमरन ने खेली 91 रनों की पारी

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'एकता में निडर। शक्ति में असीम। भारत की ढाल उसके लोग हैं। इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। हम एक टीम हैं! जय हिंद।'
 
गौतम गंभीर ने ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘जय हिंद’

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘धर्मो रक्षति रक्षत, जय हिंद की सेना’

वहीं वरुण चक्रवर्ती ने ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी हैशटैग ऑपरेशन सिंदूर और जय हिंद के साथ यही तस्वीर शेयर की।

ये भी पढ़ें :  भारत को मिला दूसरा गोल्ड, बैडमिंटन में नितेश कुमार ने ब्रिटेन के खिलाड़ी को हराया

आपको बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए सख्त जवाबी कार्रवाई में मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंक ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' तहत भारत की ओर से यह सैन्य कार्रवाई की गई। पहलगाम हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।

ये भी पढ़ें :  T20 वर्ल्ड कप में इटली की एंट्री! इन 11 शेरों ने रचा इतिहास

रक्षा मंत्रालय ने देर रात एक बजकर 44 मिनट पर एक बयान में कहा, "कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में उन आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिन्दूर' शुरू किया जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों का मंसूबा बनाया गया और इसे निर्देशित किया गया।"

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment