रायपुर में आज गणेश विसर्जन झांकी : 800 जवानों की रहेगी तैनाती, डीजे – पटाखों पर सख्ती, सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर 

रायपुर में गणेश विसर्जन झांकियां सोमवार आठ सितंबर की रात परंपरागत मार्ग से निकाली जाएंगी। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को छह सेक्टरों में बांट दिया है, जहां करीब 800 जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे। गणेशोत्सव के दौरान डीजे पर रोक लगाई गई थी। विसर्जन झांकी में अब पटाखों का इस्तेमाल भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। भीड़भाड़ वाले मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें :  Trains Cancelled News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज से 22 अगस्त तक 19 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की सूची

विसर्जन के दौरान भारी वाहनों को शहर की सीमा के बाहर रोका जाएगा। झांकियां शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, कोतवाली चौक, सदरबाजार, कंकालीपारा और पुरानी बस्ती से गुजरते हुए लाखेनगर होकर रायपुरा महादेव घाट तक जाएंगी। श्रद्धालु इस पूरे मार्ग पर पैदल ही पहुंच पाएंगे। उनके लिए अलग-अलग जगह पार्किंग स्थल तय किए गए हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment