गूगल ने भारत में पहली बार अपने स्‍टोर पर शुरू की ऑनलाइन सेल

नई दिल्ली

गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए बड़ा दांव चला है। अब गूगल के गैजेट्स सीधे कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदे जा सकेंगे। कंपनी ने पिक्‍सल स्‍मार्टफोन्‍स, स्‍मार्टवॉच और ईयरबड्स को बेचना शुरू कर दिया है। काफी वक्‍त से कहा जा रहा है कि कंपनी जल्‍द भारत में अपना फ‍िजिकल स्‍टोर खोल सकती है। उससे पहले ऑनलाइन स्‍टोर पर गूगल गैजेट्स का आना यह दर्शाता है कि कंपनी भारतीय मार्केट को लेकर गंभीर है। खास यह भी है कि गूगल की प्रतिद्वंदी ऐपल देश में अपने कई फ‍िजिकल स्‍टोर खोल चुकी है और इस दायरे को बढ़ाने जा रही है। गूगल और ऐपल का भारत में मजबूत होता इकोसिस्‍टम चीनी कंपनियों को चुनौती दे सकता है।

ये भी पढ़ें :  नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म अद्भुत के सेट पर डरावना अनुभव

पहली बार ऑफ‍िशियल स्‍टोर पर सेल
गूगल ने पहली बार भारत के लिए अपने ऑफ‍िशियल गूगल स्‍टोर पर ऑनलाइन बिक्री शुरू की है। इससे पहले कंपनी अपने पिक्‍सल स्‍मार्टफोन्‍स को रिटलर्स और फ्लिपकार्ट के जरिए बेच रही थी। एनबीटी टेक ने गूगल के ऑफ‍िशियल स्‍टोर को ऑनलाइन विजिट किया। हमने पिक्‍सल 9ए स्‍मार्टफोन की कीमत और ऑफर चेक किए। यह फोन 49 हजार 999 रुपये में लिस्‍ट है। कंपनी इंस्‍टेंट ईएमआई, कैशबैक जैसी सुविधाएं भी दे रही है। यह अनुभव फ्लिपकार्ट जैसा ही है, जहां लोग असल कीमत को ऑफर्स से कम करने में कामयाब रहते हैं।

ये भी पढ़ें :  'अवतार: फायर एंड एश' का फर्स्‍ट आया सामने

अमेरिका से बाहर फ‍िजिकल स्‍टोर्स की तैयारी
रॉयटर्स ने फरवरी में एक रिपोर्ट में बताया था कि गूगल, अमेरिका से बाहर अपने फ‍िजिकल स्‍टोर्स खोलने की तैयारी में है। ऐसा करके वह ऐपल को चुनौती देना चाहती होगी। दरअसल, ऐपल ने दुनिया भर में अपने स्‍टोर्स खोलकर लोगों को ऐपल प्रोडक्‍ट्स के साथ सीधे कनेक्‍ट किया है और इससे कंपनी को अपने गैजेट्स बेचने में आसानी हुई है। उसे रेवेन्‍यू बढ़ाने में मदद मिली है। गूगल के इकोसिस्‍टम में पिक्‍सल स्‍मार्टफोन्‍स के अलावा ईयरबड्स और स्‍मार्टवॉच शामिल हैं। कंपनी जल्‍द गूगल ग्‍लास भी लॉन्‍च करेगी। ऐसे में फ‍िजिकल स्‍टोर्स होने से लोग गूगल प्रोडक्‍ट्स के साथ कनेक्‍ट कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें :  रुबीना दिलैक को आसिम रियाज के फैन ने दी जान से मारने की धमकी

हालांकि ऐपल से उसे मुकाबला करने में वक्‍त लगेगा क्‍योंकि आईफोन मेकर के दुनियाभर में 500 से ज्‍यादा स्‍टोर्स हैं। गूगल अबतक अमेरिका के बाहर अपना बहुत विस्‍तार नहीं कर पाई है। प्रीमियम स्‍मार्टफोन सेगमेंट में ऐपल की हिस्‍सेदारी 55 फीसदी से अधिक है। पिक्‍सल फोन्‍स की हिस्‍सेदारी 2 फीसदी है। ऑफ‍िशियल गूगल स्‍टोर पर पिक्‍सल फोन्‍स का ऑनलाइन उपलब्‍ध होना यह दर्शाता है कि कंपनी भारतीय मार्केट पर अपना फोकस बढ़ा रही है। कंपनी बहुत जल्‍द पिक्‍सल 10 सीरीज को लॉन्‍च करने वाली है। ऐसा हो सकता है कि उसे एक्‍सक्‍लूसिव तौर पर गूगल के ऑफ‍िशियल स्‍टोर पर सेल किया जाए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment