MP के विधायकों के लिए सरकार फ्लैट बनाएगी, निर्माण के फैसले को कैबिनेट ने दस महीने पहले मंजूरी मिली, 21 जुलाई से शुरुआत

भोपाल 

मध्यप्रदेश के विधायकों के लिए राज्य सरकार फ्लैट बनाएगी। विधायकों के लिए 102 फ्लैट बनाने के फैसले को कैबिनेट ने दस महीने पहले मंजूरी दी थी और अब 21 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इन फ्लैट्स के लिए भूमिपूजन करेंगे। 
नए बनने वाले फ्लैट्स में एक विधायक को तीन हजार वर्गफीट एरिया में तीन बेडरूम, एक हॉल और किचन समेत ओपन एरिया भी मिलेगा।

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने कहा कि स्पेन से लौटने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विधायक विश्राम गृह परिसर में बनने वाले विधायकों के फ्लैट्स के लिए भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद इसका काम शुरू हो जाएगा। इसकी निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग ही है।

ये भी पढ़ें :  अविराज लाल ने यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच के अंतर्गत हासिल की उपलब्धि

सिंह ने कहा कि अभी विधायक विश्राम गृह में विधायकों को जो कक्ष आवंटित किए जा रहे हैं, वह पर्याप्त स्पेस वाले नहीं हैं। विधायकों से मिलने वालों के हिसाब से यह जगह कम पड़ती है। नए आवास बनाने में इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है कि विधायकों की निजता और उनके क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराया जाए।

1958 में बने भवन को तोड़ा जाएगा

विधायक के लिए फ्लैट बनाने जो एरिया चुना गया है वह विधायक विश्राम गृह के खंड एक और पुराने पारिवारिक खंड के साथ शॉपिंग काम्पलेक्स और दुकानों वाला एरिया है। इन्हें तोड़कर नए सिरे से काम किया जाएगा। प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने कहा कि 102 फ्लैट बनाने में 159.13 करोड़ रुपए की लागत आएगी और इसमें तीन बेडरूम होंगे जिसे विधायक अपने परिजनों और गेस्ट के लिए उपयोग में ला सकेंगे।

ये भी पढ़ें :  CM यादव ने उज्जैन को एक बार बड़ी सौगात दी, दो एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की सैद्धांतिक सहमति

यहां 80 से 100 लोगों के बैठने के हिसाब से एक हॉल भी रहेगा और सिक्योरिटी गार्ड के लिए भी अलग से कमरा होगा।

गौरतलब है कि पूर्व में विधायकों के लिए आवास बनाने का फैसला विधानसभा कैम्पस के 22 एकड़ जमीन पर लिया गया था। यहां हरे भरे पेड़ काटे जाने थे और नगर निगम के कुछ पेड़ काटे भी थे। पेड़ों को काटने का भोपालवासियों ने विरोध किया जिसके बाद प्लान में बदलाव किया गया।

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में लगभग 1 लाख 50 हजार लाभार्थियों को वितरित किये स्वामित्व कार्ड एवं पट्टें

यह भी रहेगा खास

    इन फ्लैट्स के लिए 10 मंजिला पांच ब्लॉक्स बनेंगे।
    बेसमेंट में पार्किंग, स्विमिंग पूल, जिम और कैंटीन की सुविधा रहेगी।
    पूरा कैम्पस फायर अलार्म सिस्टम से लैस रहेगा।
    हर फ्लैट में विधायकों के लिए ओपन एरिया भी मौजूद रहेगा।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment