गुरमीत चौधरी ने बताया सफलता का सहज सा मंत्र

मुंबई,

अभिनेता गुरमीत चौधरी ने ईट, स्लीप, वर्क, रिपीट (खाओ, सोओ, काम करो और दोहराओ) को अपनी सफलता का मंत्र बताया है। गुरमीत ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं। एक तस्वीर में अभिनेता अवॉर्ड संग पोज देते देखे जा सकते हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इट, स्लीप, वर्क, रिपीट (खाओ, सोओ, काम करो, दोहराओ)।” गुरमीत जल्द ही ‘ये काली काली आंखें’ सीजन 2 में नजर आएंगे। 13 नवंबर को रिलीज ट्रेलर में उनकी झलक दिखी थी।

ट्रेलर के मुताबिक- ताहिर राज भसीन के किरदार विक्रांत के इशारे पर पूर्वा के मुख्य किरदार की हत्या करने के बजाय उसका अपहरण कर लिया जाता है। अपहरणकर्ता को 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि विक्रांत कई लोगों की जान जोखिम में डालता है।

ये भी पढ़ें :  सोमवार 28 अक्टूबर 2024 का राशिफल

इस सीजन में गुरमीत चौधरी की भी एंट्री होती है, जो पूर्वा का दोस्त है और उसे सुरक्षित घर वापस लाने की कसम खाता है। यह अस्तित्व का एक घातक खेल है, और इस सीजन में गुरमीत चौधरी की दमदार एंट्री के साथ, दांव और भी ऊंचे हो गए हैं।

ये भी पढ़ें :  ऋषभ शेट्टी ने कांतारा के लिये मिले राष्ट्रीय पुरस्कार को कर्नाटक के लोगों को समर्पित किया

सीरीज में अंचल सिंह, सौरभ शुक्ला, अरुणोदय सिंह, वरुण बडोला, बृजेंद्र काला, अनंत जोशी, सूर्या शर्मा, शशि वर्मा, अंजुमन सक्सेना और हेतल गडा भी हैं, जो दर्शकों को हर मोड़ पर रोमांच का एहसास कराते हैं।

सीरीज का निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया है। सीजन 2 में रोमांच और बेहतर कहानी का मेल होगा। इसमें बताया गया है कि प्यार या बदला लेने के लिए कोई किस हद तक जा सकता है। एजस्टॉर्म वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, ‘ये काली काली आंखें’ का दूसरा सीजन 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आने वाला है।

ये भी पढ़ें :  'टाइटैनिक' एक्ट्रेस ने 48 की उम्र में करवाई टेस्टोस्टेरोन थेरेपी

गुरमीत ने 2009 की टेलीविजन सीरीज रामायण में देबिना बनर्जी के साथ राम की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि पाई। देबिना ने माता सीता की भूमिका निभाई थी। दोनों ने बाद में शादी कर ली। इसके बाद अभिनेता ‘गीत-हुई सबसे पराई’, ‘पुनर्विवाह’, ‘झलक दिखला जा’, ‘नच बलिए 6’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी (सीजन 5)’ जैसे शो में भी दिखाई दिए। बॉलीवुड में गुरमीत ने 2015 की फिल्म: “खामोशियां” से डेब्यू किया था।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment