दक्षिणी गाजा इलाके में हमास ने इजरायली सेना पर एक बड़े हमले को दिया अंजाम, विस्फोट में उड़े सात जवानों के चीथड़े

गाजा
दक्षिणी गाजा के खान यूनिस इलाके में हमास ने इजरायली सेना पर एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में इजरायली सेना के सात सैनिक मारे गए, जिनमें एक अधिकारी भी शामिल है। सभी मृतक सैनिक 605वीं कॉम्बैट इंजीनियरिंग बटालियन के थे। हमले की जिम्मेदारी फिलिस्तीनी संगठन हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड्स ने ली है।

खुद इजराइली सेना के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में मंगलवार को एक इजरायली बख्तरबंद वाहन के एक विस्फोटक की चपेट में आने से सात सैनिकों की मौत हो गई। सैन्य नियमों के अनुसार नाम न उजागर करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि छह सैनिकों की पहचान जारी कर दी गयी है जबकि एक की पहचान को गोपनीय रखा गया है।

ये भी पढ़ें :  भेंट-मुलाकात : ग्राम खैरी में सीएम भूपेश बघेल ने की 12 बड़ी घोषणाएं

सेना ने बताया कि खान यूनिस इलाके में ही गोलीबारी में मंगलवार को एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड्स ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि उसने दक्षिणी गाजा पट्टी में एक आवासीय इमारत के अंदर छिपे इजरायली सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया। हमास ने बताया कि दक्षिणी खान यूनिस में यासीन 105 मिसाइल और एक अन्य मिसाइल की चपेट में आने से कुछ सैनिकों की मौत हो गयी और अन्य घायल हो गए। अल-कस्साम के लड़ाकों ने इसके बाद मशीन गन से इमारत को निशाना बनाया।

ये भी पढ़ें :  Viral Video : सुन लो..देश कानून से चलेगा..' जब नेतापुत्र की IPS ने ली बीच सड़क जमकर क्लास, IPS अभिषेक पल्लव का नया वीडियो आया सामने, नाबालिग को कार देने वालों को खूब हड़काया

अल-कस्साम ब्रिगेड्स ने दावा किया कि उनके लड़ाकों ने साधारण हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल कर इस हमले को अंजाम दिया, जिसमें इजरायली सैनिकों को भारी नुकसान हुआ। हमास का कहना है कि यह हमला गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाइयों और नागरिकों पर हमलों का जवाब है। अभी यह स्पष्ट नही है कि क्या ये दोनों घटनाएं एक ही हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि इजराइल के 21 महीने से जारी सैन्य अभियान में गाजा में 56,077 लोगों की मौत हो गयी है।

ये भी पढ़ें :  Video देखें…जान जोखिम में डाल उफनती नदी पार कर स्कूल आते जाते हैं बच्चे, डरावना वीडियो आया सामने

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment