हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो पारी की शुरुआत

नई दिल्ली 
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का एलिमिनेटर शुक्रवार को खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई ने तीन बदलाव किए हैं, इस मैच में बेयरस्टो, ग्लीसन के साथ राज अंगद बावा आज खेल रहे है। गुजरात टाइटंस ने दो बदलाव किए हैं, जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस और अरशद खान की जगह वॉशिंगटन सुंदर खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  विराट के फैंस RCB की जर्सी नहीं पहनेंगे, IPL 2025 के दौरान बनाया एक तगड़ा प्लान

रोहित और बेयरस्टो कर रहे पारी की शुरुआत
रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे हैं। सिराज पहला ओवर करेंगे।

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने किए बदलाव
हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच की विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स से खेलेगी, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहला क्वालीफायर जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी है। मुंबई टीम में जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है जबकि रिचर्ड ग्लीसन पदार्पण करेंगे और राज बावा भी टीम में हैं । वहीं गुजरात टाइटंस टीम में जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस और अरशद खान की जगह वॉशिंगटन सुंदर खेलेंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment