अल्बानिया में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के छोरे ने गोल्ड मेडल जीता

गोहाना
अल्बानिया में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव जुंआ निवासी चिराग छिकारा ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है, जो इस प्रतियोगिता में भारत का एकमात्र स्वर्ण पदक है। पहले राउंड में जापानी खिलाड़ी को 6-1 से हराने के बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूसी खिलाड़ी पर 12- 2 की बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें :  मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने क्रिकेटर अजहरुद्दीन को किया तलब, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ा है मामला

सेमीफाइनल मुकाबले में चिराग छिकारा ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कजाकिस्तान के एलन ओरलबेक को हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।  फाइनल में चिराग ने किर्गिस्तान के अब्दिमलिक काराचोव को 4- 3 से हराकर हिंदुस्तान की झोली में सोना डाल दिया। इस तरह यह युवा पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत के बाद मात्र दूसरा पहलवान है, जिसने U- 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।

इन पहलवानों ने बढ़ाया देश का गौरव

ये भी पढ़ें :  न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने टेस्ट में सीरीज 3-0 से हारी, खोई WTC पॉइंट्स टेबल की बादशाहत, आया 2 नबर पर

    पुरूषों के फ्री स्टाइल में सुजीत कलकल ने 70 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता.
    विक्की चाहर ने 97 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता.
    अभिषेक ने 61 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता.
    ग्रीको- रोमन वर्ग में विश्वजीत रामचंद्र मोरे भारत के एकमात्र पदक विजेता रहे, जिन्होंने 55 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता.
    महिला फ्री- स्टाइल में अंजली ने 59 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीतकर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया.

ये भी पढ़ें :  ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में दमदार कमबैक किया, ठोका दमदार शतक, प्लेइंग 11 में अचानक मिली थी जगह

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment