पंजाब किंग्स की टीम पहले क्वालीफायर में 101 पर हुई ढेर, हेजलवुड-सुयश ने बरपाया कहर

नई दिल्ली 
आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए मार्कस स्टायनिस ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

ये भी पढ़ें :  बोर्ड परीक्षा: एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, माशिमं की नई कवायद की यह है वजह

बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या 5 गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए। यश दयाल ने उन्हें क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच आउट करवाया। प्रभसिमरन सिंह 10 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें आउट किया। जोश हेजलवुड ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। श्रेयस ने तीन गेंद में दो रन बनाए। जोश इंग्लिस 7 गेंद में 4 रन ही बना सके। नेहल वढेरा को यश दयाल ने आउट किया। उन्होंने 10 गेंद में 8 रन बनाए। मुशीर खान खाता नहीं खोल सके, उन्हें सुयश ने एलबीडब्ल्यू किया। सुयश ने मार्कस स्टायनिस को आउट करके तीसरी सफलता हासिल की। हरप्रीत ने 11 गेंद में 4 रन बनाए।

ये भी पढ़ें :  मुल्लांपुर का मैदान तैयार, PBKS और RCB के लिए ये 2-2 बल्लेबाज और गेंदबाज साबित हो सकते हैं ट्रंप कार्ड

पंजाब किंग्स की टीम 101 पर हुई ढेर
पंजाब किंग्स की टीम पहले क्वालीफायर में 14.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी है। जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment