नर्मदापुरम में हाई-वोल्टेज ड्रामा: दिल्ली जा रहे 100 किसानों को ट्रेन से उतारा, स्टेशन पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन

नर्मदापुरम
अपनी मांगों के लिए तमिनलाडु से दिल्ली प्रदर्शन करने जा रहे लगभग 100 किसानों को पुलिस ने सोमवार शाम रेलवे स्टेशन पर उतारा। राष्ट्रीय दक्षिण भारतीय नदी संपर्क किसान संगठन के तत्वावधान में किसान जीटी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर किसानों को उतारा।

ये भी पढ़ें :  आष्टा में पंचायत सचिव के यहाँ लोकायुक्त का छापा, जमीन और वाहनों समेत 5.82 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति

किसानों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया
ट्रेन से उतारे जाने के विरोध में किसानों ने रेलवे स्टेशन पर अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। साथ ही तमिल भाषा में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी किसानों में पुरुषों के साथ बुजुर्ग, महिलाएं भी शामिल थीं। प्रदर्शनकारी किसानों को उतारने के साथ ही प्रशासन अब उन्हें वापस करने का इंतजाम कर रहा है। वर्तमान में शहर के एक निजी गार्डन में किसानों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संस्कृति सलाहकार बने श्री राम तिवारी, आदेश जारी

तमिलनाडु एक्सप्रेस से भी उतारे किसान
नर्मदापुरम की तरह की इटारसी रेलवे स्टेशन पर तमिलनाडु एक्सप्रेस से प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे लगभग 80 किसानों को उतारा गया। सभी किसानों को बस के माध्यम से नर्मदापुरम लाया गया। इन किसानों के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था भी नर्मदापुरम में प्रशासन ने की है। साथ ही सुबह सभी किसानों को वापस तमिलनाडु पहुंचाने का इंतजाम किया जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment