आज वाराणसी दौरे पर आ रहे गृह मंत्री शाह

वाराणसी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 जून को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा भी लेंगे. शाह दो दिन तक शहर में रहेंगे. बैठक के अलावा वे बाबा विश्वनाथ और कालभैरव के दर्शन भी करेंगे.

ये भी पढ़ें :  दालमंडी में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की तैयारी, मॉनसून बाद चल सकता बुलडोजर

जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह 23 जून को शाम 5:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. यहां से वे सीधे बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचेंगे. साथ ही वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थल पर दर्शन पूजन करेंगे. इस बैठक को लेकर वाराणसी में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इन सभी नेताओं के साथ 24 जून को वाराणसी के एक होटल में क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी.

ये भी पढ़ें :  धर्मांतरण पर भड़के केशव मौर्य, बोले– भारत की आत्मा पर हमला, लेकिन चुनावी हिंदू मौन

बता दें कि बैठक को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 17 जून को तैयारियों का जायजा लिया था. उन्होंने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों को ससमय पूर्ण रखने के निर्देश दिए थे. जिसमें मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि प्रस्तावित बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री, चार राज्यों के मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य एवं शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment