मैहर में खौफनाक घटना, प्लेटफॉर्म पर खड़ा था युवक, ट्रेन आई तो सामने कूदा

मैहर

मैहर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 22 वर्षीय व्यक्ति ने एक आती हुई ट्रेन के सामने खड़े होकर अपनी जान दे दी. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. इस एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें मृतक आकाश अहिरवार को पटरियों पर दौड़ते हुए और फिर ट्रेन के ठीक सामने खड़े होते हुए देखा जा सकता है.

ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

इस संबंध में जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस निरीक्षक एस पी गौतम ने गुरुवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि सागर जिले का निवासी आकाश अपने दोस्तों के साथ दर्शन करने आया था. जब वह लौट रहा था, तभी उसने ट्रेन के आगे पटरियों के बीच खड़ा हो गया. जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :  आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने लाखों आधार धारकों को राहत दी, अपडेट की बढ़ी डेट

हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद उसके दोस्तों और अन्य यात्रियों ने उसे बचाने की भी कोशिश की थी, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके. आकाश के इस कृत्य से वहां मौजूद लोग भी सहम गए. मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना कुछ ही सेकंड में हुई, इसलिए प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग कुछ नहीं कर सके.

ये भी पढ़ें :  मऊगंज : एएसआई की हत्या के केस में 150 लोगों पर एफआईआर, अब तक 20 की गिरफ्तारी

इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि वीडियो में ट्रेन के हॉर्न की लगातार आवाज और लोगों की चीखें सुनी जा सकती हैं. अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसको लेकर परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें :  केदारनाथ हेली सेवा का आज हेली सेवा का हुआ शुभारंभ, टिकट की ऐसे होगी ऑनलाइन बुकिंग

नवरात्रि में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं मैहर धाम

इस समय नवरात्रि चल रही है. ऐसे में मैहर स्थित शारदा माता धाम में बड़ी संख्या लोग दर्शन के लिए आते हैं. श्रद्धालु की भीड़ के चलते यहां से चलने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment