सिहोरा में भीषण हादसा, ट्रक में जा घुसा दूसरा लोडिंग ट्रक, मौके पर हुई दो की मौत

जबलपुर

मध्यप्रदेश के जबलपुर में भीषण हादसा हुआ है। जहां दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद दोनों ट्रकों को सड़क से किनारे हटाकर हटाया गया। वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें :  युवाओं को रोज़गार देने के लिए संकल्पबद्ध सरकार, भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

 यह पूरा मामला जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां नेशनल हाईवे-30 मोहला गांव के पास मंगलवार को सड़क किनारे हाइवा में लोडिंग वाहन एवं ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद कंडक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

ये भी पढ़ें :  केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सपत्नीक श्रीमहाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए

खड़े हाइवा में टकराया ट्रक

सिहोरा थाना पुलिस का कहना है कि हाइवा नंबर एमपी 20 एचबी 5873 नेशनल हाईवे 30 मोहला चौराहा के पास खड़ा हुआ था। इसी दौरान मिर्ची से लोड वाहन क्रमांक UP 71 WN 8054 जो कि जबलपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रक खड़े हाइवा में टकरा गया।

ये भी पढ़ें :  मुरैना में दिनदहाड़े गुटखा कारोबारी से बाइक सवार बदमाशों ने साढ़े आठ लाख लूटे, आरोपित हुए फरार

मौके पर हुई मौत

हादसा इतना भीषण था कि ट्रक मालिक जितेंद्र चौरसिया और ड्राइवर मोनू कोरी ट्रक में ही फंस गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment