सौगंध मुझे इस मिट्टी की….बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक शशि सुमन, छॉलीवुड़ के अनुज शर्मा और भोजपुरी स्टार पवन सिंह छत्तीसगढ़ के इस महोत्सव में बांधेंगे समां

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 05 फ़रवरी, 2023

रायपुर। पर्यटन को बढ़ावा देने, लोक संस्कृति के संरक्षण तथा विकास को गति देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा मैनपाट महोत्सव का आयोजन कमलेश्वरपुर के रोपखार जलाशय के समीप 14 से 16 फरवरी तक किया जा रहा है। महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड, छालीवुड व भोजपुरी के मशहूर कलाकरों के साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां से समा बांधेंगे।

महोत्सव में पहलवानों का दंगल, एडवेंचर स्पोर्ट्स, मेला, विभागीय स्टॉल भी प्रमुख आकर्षण होंगे। महोत्सव शुभारंभ के दिन 14 फरवरी को बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक शशि सुमन, छालीवुड कलाकार पदमश्री अनुज शर्मा, लोक गायिका आर्या नंदिनी, सरगुजिहा गायक संजय सुरीला, 15 फरवरी को भोजपुरी स्टार पवन सिंह, मशहूर हास्य कलाकार सुनील पाल, छत्तीसगढ़ी लोक गायिका आरु साहू, बचपन का प्यार फेम सहदेव दिर्दो सहित कई अन्य कलाकार व स्कूली छात्र-छत्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

ये भी पढ़ें :  किसानों के हितों को लेकर अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पूछा MSP का पूरा जानते हैं?

महोत्सव के दौरान पर्यटकों को मैनपाट की खूबसूरत प्राकृतिक सौन्दर्य स्थल टाइगर पॉइंट, मेहता पॉइंट, फिश पॉइंट के साथ जलजली, उल्टापानी जैसे अद्भुत नजारे भी देखने को मिलेंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment