न्यूज डेस्क, न्यूज राइटर, रायपुर, 19 अगस्त 2024
छत्तीसगढ़ के IAS और IPS अफसरों को हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में अहम जिम्मेदारी प्राप्त हुई है। इन सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग ने सेंट्रल ऑब्ज़र्वर (पर्यवेक्षक) नियुक्त किया है।
इस चुनाव में राज्य के 9 IAS और 3 IPS अधिकारियो को जिम्मेदारी दी गई है। जिनमें राज्य के के 9 IAS को ऑब्जर्वर बनाया गया है, जिनमें हिमशिखर गुप्ता, राजेश सिंह राणा, नरेंद्र कुमार दुग्गा, भीम सिंह, डॉ. प्रियंका शुक्ला, जय प्रकाश मौर्या, संजीव कुमार झा, विनित नंदनवार और ऋतुराज रघुवंशी शामिल हैं।
वहीं प्रदेश के तीन IPS को अफसरों की जिम्मेदारी दी गई है। जिनमें आईपीएस प्रशांत कुमार अग्रवाल, अभिषेक मीणा, उदय किरण के नाम शामिल हैं।
Share