IED ब्लास्ट होने से इलाके में फैली सनसनी, IED बम धमाके से गांव से सटे जंगल में महिला की मौत

न्यूज डेस्क, न्यूज राइटर, सुकमा, 12 अगस्त 2024

सुकमा। जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. नक्सलियों के प्लांट किये गए IED बम के ब्लास्ट होने से महिला की मौत हो गई है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह मामल किस्टाराम थाना क्षेत्र के डब्बामरका का है।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : ग्राम हर्राडाँड़ में लगाया गया नया ट्रांसफार्मर, बिजली आपूर्ति पुनः बहाल होने से ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद 

जानकारी के अनुसार, किस्टाराम थाना क्षेत्र के डब्बामरका गांव निवासी महिला कवासी सुक्की रविवार को गाय चराने के लिए निकली थी. महिला गाय चराने के लिए जंगल के पगडंडी मार्ग में चल रही थी. इस दौरान वह नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए प्रेशर आईईडी बम की चपेट में आई गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें :  सूरजपुर को सौगात..CM विष्णुदेव साय ने सूरजपुर जिले को दी करोड़ों की सौगात, किया भूमिपूजन और शिलान्यास

आईईडी ब्लास्ट होते से इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. यह घटना रविवार शाम 5 बजे की बताई जा रही है. घटना की पुष्टि सुकमा के एएसपी निखिल रखेजा ने की है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment