‘शिवाजी महाराज नहीं होते तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता…’, मंत्री विजयवर्गीय बोले

इंदौर

मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी का छत्रपति शिवाजी महाराज के योगदान पर दिया गया बयान चर्चा में है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर शिवाजी महाराज नहीं होते तो उनका नाम कैलाश की जगह 'कलीमुद्दीन' होता.

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर मंच से आमजन को संबोधित करते हुए यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज के कारण ही मालवा और उसके आसपास के क्षेत्रों में मुगलों का प्रवेश नहीं हो सका था. अगर शिवाजी महाराज नहीं होते, तो आज उनका नाम कैलाश की जगह 'कलीमुद्दीन' होता.

ये भी पढ़ें :  रायसेन में बनेगा 120 करोड़ में बन रहा एलिवेटेड कॉरिडोर, जंगल के बीच से निकलेगी सड़क, इन दो जिलों को जोड़ेगी

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शिवाजी महाराज के अद्वितीय योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका साहस और संघर्ष ही था, जिसके कारण भारत के कई हिस्सों में मुगलों की दखलंदाजी रुक पाई. विजयवर्गीय ने शिवाजी महाराज की वीरता और उनके योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया, और उनके आदर्शों को जीवित रखने की अपील की.

ये भी पढ़ें :  रतलाम में पथराव की घटना पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, थानेदार लाइन अटैच

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ने 'X' पर लिखा, ''भारत की गौरवशाली अस्मिता के दिव्य आलोक, हिंदवी स्वराज के युग निर्माता, अनुपम पराक्रम एवं अद्वितीय शौर्य के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन. आज इस पावन अवसर पर इंदौर में निकाली गई भव्य वाहन रैली में सहभागिता कर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.''

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की पहल: दिल्ली के 30 से अधिक अनुभवी गाइड्स प्रदेश के धरोहरों का कर रहे अध्ययन

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment