Balrampur : विजयनगर में खौलते हुए गर्म दूध से स्नान कर यादव समाज ने किया कराह पूजा का भव्य आयोजन, कराह पूजा की ये है मान्यता

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, बलरामपुर, 25 दिसंबर, 2023

बलरामपुर जिले के विजयनगर गांव में बाकी नदी के किनारे कराह पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में यादव समाज के वरिष्ठ जन सहित आसपास क्षेत्रों के ग्रामीण बड़ी संख्या में कराह पूजा देखने पहुंचे।

कराह पूजा में खौलते हुए गर्म दूध से स्नान किया गया जिसे देखने के बाद मौके पर मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए। ऐसी मान्यता है कि कराह पूजा से प्रकृति और पर्यावरण शुद्ध हो जाती है साथ आपदा विपदा भी टल जाती है। गोविन्द भगत यादव ने खौलते हुए दूध से स्नान किया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment