छत्तीसगढ़ में CBI की दबिश, पूर्व CM सहित 4 IPS, 2ASP और 1 रिटायर्ड IAS के यहां छापेमारी

उर्वशी मिश्रा, रायपुर

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED के बाद अब आज तड़के CBI की रेड पड़ी है। रायपुर स्थित सरकारी आवास और उनके भिलाई स्थित निजी आवास में सुबह अधिकारियों ने दबिश दी है। सूत्रों की मानें तो महादेव सट्टा एप, शराब और कोयला घोटाले के मामलों से संबंध में पूछताछ उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  अफगानिस्तान पहली बार तालिबान शासन में UNCCC में जाएगा, अजरबैजान में होगा सम्मेलन

 

बताया जा रहा है कि उनके सहयोगियों के घर भी CBI की टीम पहुंची है।

 

मुख्यमंत्री रहने के दौरान भूपेश के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा के घर भी जांच की जा रही है। वहीं पूर्व IAS अनिल टूटेजा और IPS आरिफ शेख के घर भी IPS अभिषेक पल्लव के भिलाई निवास,पूर्व रायपुर IG और सीनियर IPS आनंद छाबड़ा के शांति नगर सरकारी आवास में CBI की टीम ने दबिश दी है। इधर भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम पहुंची हुई है। पुलिस अधिकारी अभिषेक माहेश्वरी, संजय ध्रुव और प्रशांत अग्रवाल के निवास पर भी सर्च आपरेशन चल रहा है।

ये भी पढ़ें :  महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत बढ़ा, राज्य के लाखों शासकीय सेवकों को होली पर्व से पूर्व दी सौगात

सीबीआई ने भाजपा नेता नरेश गुप्ता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। नरेश गुप्ता ने 18फरवरी को सीबीआई के डायरेक्टर को पत्र लिखा था।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment