देवरिया इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई घटना, SHO रतन कुमार पांडेय ने सबके सामने युवक को जड़ा थप्पड़

देवरिया
उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के एक इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब थाना प्रभारी रतन कुमार पांडेय ने एक युवक को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मार दिया। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करने आई थी और युवक ने विरोध किया था।

ये भी पढ़ें :  पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ की शुरुआत, सुबह से अब तक 60 लाख लोगों ने किया पवित्र स्नान

घटना के अनुसार, पुलिस और प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए शहर के एक व्यस्त इलाके में पहुंची थी। इस दौरान कुछ लोग विरोध करने लगे, और एक युवक ने पुलिस से बहस करना शुरू कर दिया। युवक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही थी, लेकिन युवक ने इसके विरोध में तीखी टिप्पणी की और पुलिस अधिकारियों के आदेशों का पालन करने से इनकार किया। इस पर गुस्साए SHO रतन कुमार पांडेय ने युवक को थप्पड़ मार दिया।

ये भी पढ़ें :  संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी, सात और आरोपी गिरफ्तार

वीडियो हुआ वायरल
यह घटना मौके पर मौजूद लोगों ने देखी, और जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे जिले में हड़कंप मच गया। वीडियो में साफ तौर पर SHO को युवक को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। इस घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई और SHO के व्यवहार को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों ने SHO के व्यवहार की आलोचना की है, तो वहीं कुछ ने इसे परिस्थितियों के तहत उचित कदम माना है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment