IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, श्रेयस अय्यर बाहर, इस बल्लेबाज को किया गया शामिल….

 

खेल डेस्क, न्यूज राइटर
नेहा शर्मा, मुंबई,17 जनवरी, 2023

 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। पिछले साल भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर चोटिल होकर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

 

बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) जाएंगे। चयन समिति ने श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :  IND vs NZ 2nd ODI Match : रायपुर पहुंचे टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, प्लेयर्स को सामने देख खुशी से उछले फैंस

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की अपडेटेड वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

राहुल और अक्षर निजी कारणों से नहीं खेलेंगे
हाल ही में चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान किया था। अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में निजी कारणों से नहीं खेलेंगे। यह दोनों खिलाड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  हरभजन बोले, धोनी उपलब्ध रहे तो जरुर रिटेन करेगी सीएसके

इन दोनों के नहीं होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर केएस भरत और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को चुना गया है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे में नहीं खेलने वाले शार्दुल ठाकुर को अर्शदीप सिंह की जगह चुना गया है। वहीं, रजत पाटीदार को अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। वह पहले भी स्क्वॉड में चुने गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ रजत को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल
जनवरी-फरवरी में छह मैचों के लिए भारत न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इंदौर, रांची और लखनऊ को भी एक-एक मैच की मेजबानी मिली है। इंदौर में 24 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे खेला जाएगा। वहीं, 27 जनवरी को रांची में पहला टी20 खेला जाएगा। 29 जनवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 खेला जाएगा। इस सीरीज का अंत अहमदाबाद में होगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment