इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना

नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी रविवार, 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज का पहला मुकाबला जीतने वाली टीम इंडिया की नजरें दूसरे मैच को भी अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। वहीं मेहमान इंग्लैंड दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में रोमांच का तड़का लगाना चाहेगा। IND vs ENG दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार डेढ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान, रोहित शर्मा और जोस बटलर, आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। भारतीय प्लेइंग XI पर आज हर किसी की नजरें रहेंगी क्योंकि विराट कोहली की प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है। ऐसे में कौन बाहर होगा ये देखना दिलचस्प रहेगा।  

ये भी पढ़ें :  न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, अब रंग पकड़ रहे हैं बांग्लादेशी बल्लेबाज, कीवी को विकेटों की तलाश

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पिच रिपोर्ट-
कटक का यह स्टेडियम वैसे तो ज्यादा हाईस्कोरिंग नहीं रहा है। 1982 से यहां 38 पारियों में सिर्फ 6 ही बार टीमें 300 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है। हालांकि पिछले 8 सालों में यह कारनामा 4 बार हुआ है तो ऐसे में कहा जा सकता है कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर होती जा रही है।

ये भी पढ़ें :  आईपीएल 2025 में सीएसके और आरसीबी के बीच 28 मार्च को मैच, कोहली की टीम की इतनी घनघोर बेइज्जती

बाराबती स्टेडियम में स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। अभी तक यहां तेज गेंदबाजों को 137 सफलताएं मिली है, वहीं स्पिनर्स ने 88 ही विकेट चटकाए हैं। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे ODI में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है। शाम को ओस पड़ने के कारण बल्लेबाजी आसान हो जाती है तो टीमें टारगेट का पीछा करना ज्यादा पसंद करती है। यहां के रनचेज के रिकॉर्ड की बात करें तो 19 में से 12 बार टीमें जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।

ये भी पढ़ें :  यूक्रेन युद्ध समाप्त करने में हर देश की मदद का स्वागत करता है अमेरिका : व्हाइट हाउस

बाराबती स्टेडियम रिकॉर्ड्स और आंकड़े
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 7 (33.33%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 12 (57.14%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 8 (38.10%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 11 (52.38%)
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 316/6
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 226

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 108 वनडे खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया 59 मैच जीतकर काफी आगे चल रही है, वहीं इंग्लिश टीम को भारत के खिलाफ 44 ही जीत मिली है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment