भारत एशियाई ट्रैक साइकिलिंग 2029 की मेजबानी करेगा

नई दिल्ली
भारत 2029 एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। एशियाई साइकिलिंग परिसंघ ने भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) को ईमेल से मेजबानी अधिकारों की पुष्टि की है। भारतीय साइकिलिंग महासंघ ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी। यह फैसला एशियाई साइकिलिंग महासंघ की एक समिति की बैठक के बाद लिया गया है। एसीसी अध्यक्ष अमरजीत सिंह गिल ने सीएफआई को भेजे ईमेल में लिखा, 18 सितंबर 2025 को हुई एसीसी प्रबंधन समिति की बैठक में हुई चर्चा के बाद, भारतीय साइकिलिंग महासंघ को 2029 एशियाई ट्रैक और पैरा ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप की मेजबानी के अधिकार प्रदान किए गए हैं।

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों शोएब अख्तर, तनवीर अहमद, बासित अली के यू-ट्यूब चैनल भी भारत में प्रतिबंधित हो चुके

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment