भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा- हमारे बल्लेबाज किसी भी तरह के स्पिन आक्रमण का सामना करने में सक्षम

चेन्नई
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजों के अच्छे स्पिन आक्रमण के सामने हाल के संघर्ष को दरकिनार करते हुए यहां कहा कि उनके बल्लेबाज दुनिया के किसी भी तरह के आक्रमण का सामना करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी चौकड़ी ने भारत की बल्लेबाजी को तवज्जो देने की प्रवृत्ति को बदल दिया।

ये भी पढ़ें :  भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय पिचों की आलोचना करने वाले आलोचकों पर जमकर बरसे

गंभीर से जब पूछा गया कि श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने सीमित ओवरों की श्रृंखला विशेषकर वनडे में भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के सामने जूझते हुए नजर आए तो उन्होंने कहा,‘‘हमारी बल्लेबाजी इकाई में इतनी गुणवत्ता है कि वह किसी भी तरह के आक्रमण का सामना कर सकती है।’’ उन्होंने कहा,‘‘टेस्ट और वनडे में काफी अंतर होता है।’’ गंभीर ने अपने गेंदबाजों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा,‘‘ भारत एक समय बल्लेबाजी को तवज्जो देता था लेकिन बुमराह, शमी, अश्विन और जडेजा ने इसे गेंदबाजों का खेल बना दिया।’’

ये भी पढ़ें :  आरसीबी को पंजाब किंग्स से हिसाब चुकता करने का मौका, आज फिर भिड़ेंगीं दोनों टीमें

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment