नेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुई इटारसी की अंकिता चंद्रवंशी

भोपाल

भोपाल के रीजनल साइंस सेंटर सभागार में आयोजित राष्ट्रीय पर्यावरण संसद और बक्सवाहा  सम्मान समारोह में देशभर के 200 पर्यावरणविद, आईएएस-आईएफएस और पदम श्री पुरस्कारों से सम्मानित भारत के वन पुरुष पद्मश्री जादव पायेंग (असम), पद्मश्री बाबूलाल दाहिया (मध्यप्रदेश), डॉ. श्याम सुंदर पालीवाल (राजस्थान) की गरिमामयी उपस्थिति में हुई पर्यावरण संसद संपन्न हुई।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहुमुखी फिल्मकार स्व. राज कपूर को किया नमन

जिसमें देश भर से पर्यावरण प्रेमी और सोशल वर्कर्स हिस्सा बने जिसमें नैशनल यूथ आइकन केटेगरी के अंतर्गत शहर इटारसी की अंकिता चंद्रवंशी को सम्मानित किया गया, राष्ट्रीय पर्यावरण संसद और बक्सवहा  सम्मान समारोह के  आयोजक डॉ राजीव जैन और श्री शरद कुमरे ने बताया कि  अंकिता बहुत छोटी उम्र से श्रीं अपर्णा फाउंडेशन से सोशल वर्कर और कामाँक्षा से सस्टेनेबल वस्त्र उद्योग के क्षेत्र मे कार्यरत है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment