जबलपुर लोकायुक्त ने जूनियर आपूर्ति अधिकारी के ड्राइवर को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

सिवनी
जबलपुर लोकायुक्त ने जूनियर आपूर्ति अधिकारी के ड्राइवर को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। सिवनी खाद्य आपूर्ति विभाग में जूनियर सप्लाई ऑफिसर ज्योति पटले भी आरोपित बनाई गई हैं। उनके ड्राइवर कैलाश सनोडिया को बीझावाड़ा स्थित कार्यालय में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें :  स्वच्छ भारत-उत्तम भारत की अवधारणा को लागू करने की दिशा में करना है कार्य : अध्यक्ष बामरा

समूह संचालक ने की थी शिकायत
लोकायुक्त जबलपुर टीम की निरीक्षक मंजू किरण ने बताया कि आवेदक संतराम कन्नौजिया की पत्नी सीमा कालीरात में आदर्श स्व-सहायता समूह चलाती हैं। धान खरीदी केंद्र व राशन की दुकान संचालित करती हैं।

समूह संचालक से कमीशन के बदले रिश्वत की मांग
सिवनी में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले ने इसका निरीक्षण किया था और कमी पाई थी। राशन की दुकान में कमी पूर्ति करने व धान उपार्जन के कमीशन के बदले रिश्वत के रुपये की मांग की गई थी। बाद में दोनों के बीच 40,000 रुपये में सौदा तैय हुआ था।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव दिल्ली में देश-विदेश के निवेशकों को म.प्र में निवेश के लिये करेंगे आमंत्रित

अधिकारी ने ड्राइवर के माध्यम से ली रिश्वत
यह राशि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने अपने ड्राइवर कैलाश सनोडिया को दिलाई। मौके पर पहुंची लोकायुक्त टीम ने ड्राइवर को रिश्वत के रूपों के सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले को भी आरोपित बनाया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment