सारांश जैन की शानदार अगुआई में जबलपुर रॉयल लॉयंस ने दर्ज की सीज़न की पहली जीत, बाथम और टाडा की मैच

सारांश जैन की शानदार अगुआई में जबलपुर रॉयल लॉयंस ने दर्ज की सीज़न की पहली जीत, बाथम और टाडा की मैच

विनिंग पार्टनरशिप ने जेआरएल को टूर्नामेंट में बनाए रखा

ग्वालियर
मध्यप्रदेश लीग टी20 सीज़न-1 की विजेता ज बलपुर रॉयल लॉयंस की टीम सीज़न-2 में अपनी पहली जीत हासिल करने में सफल रही। हालाँकि टूर्नामेंट का पहला हिस्सा उनकी उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा। ऐसे में एक अहम मुकाबले में जबलपुर रॉयल लॉयंस ने टीम वर्क का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीज़न की पहली जीत दर्ज की। इस जीत में सारांश जैन, राहुल बाथम और ऋतिक टाडा ने शानदार प्रदर्शन किया।

मैच की शुरुआत में चंबल घड़ियाल्स के कप्तान शुभम शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। वहीं इस मैच में जबलपुर रॉयल लॉयंस, एक बदले हुए अंदाज़ में मैदान में उतरी और पावरप्ले में शानदार खेल दिखाते हुए अपने विरोधी पर दबाव बना दिया।

ये भी पढ़ें :  वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप, 11 महिलाओं ने लगाया आरोप

मैच के पहले ओवर में अनुभव अग्रवाल ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ अपूर्व द्विवेदी को आउट कर अपनी टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। वहीं कप्तान सरांश जैन ने पावरप्ले में तीन विकेट चटकाए, जिसमें हरप्रीत सिंह भाटिया का बड़ा विकेट भी शामिल था।

चंबल की टीम पावरप्ले में अपने 4 विकेट गंवाकर सिर्फ 38 रन ही बना सकी , जिसका श्रेय जबलपुर टीम के कप्तान सरांश जैन की बेहतरीन गेंदबाज़ी को जाता है। इसके बाद शुभम शर्मा ने अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई और 68 रन बनाए, वहीं अमन भदौरिया ने 32 रन जोड़कर टीम को 9 विकेट पर 167 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। तनिष्क यादव और राहुल बाथम ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए।

जबलपुर रॉयल लॉयंस को जीत के लिए सिर्फ 168 रन का लक्ष्य मिला था, और धमेंद्र पटेल ने पारी के पहले ही ओवर में 17 रन बनाकर टीम को तेज़ शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार 3 विकेट गंवा दिए और टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए। तीसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान सरांश जैन मैदान पर उतरे और पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ अमन भंडारी के साथ 57 रनों की अहम साझेदारी की। इस महत्वपूर्ण साझेदारी के बाद जबलपुर की टीम ने अपने दोनों सेट बल्लेबाज़ों को खो दिया और एक बार फिर दबाव में आ गई।

ये भी पढ़ें :  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के चेयरमैन के तौर पर जय शाह ने कार्यभार संभाला

लेकिन टीम के उपकप्तान राहुल बाथम और दमदार बल्लेबाज़ ऋतिक टाडा ने सिर्फ 34 गेंदों में 71 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी कर, विरोधी टीम को दवाब में खड़ा कर दिया। ऋतिक टाडा ने मात्र 19 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए और इस मैच में अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे।

ये भी पढ़ें :  राष्ट्रीय खेल : ट्रैक साइक्लिंग में हरियाणा, कर्नाटक और अंडमान के साइक्लिस्टों का जलवा

जीत के बाद राहत महसूस करते हुए सारांश जैन ने कहा , "ऋतिक टाडा और राहुल बाथम ने इस रन चेज़ में अहम भूमिका निभाई और हमारे लिए मैच को खत्म किया। एक अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते, मुझे अपनी टीम के लिए आगे आना ही था ताकि हम इस टूर्नामेंट में बने रह सकें।"
कप्तान सरांश जैन को उनकी गेंदबाज़ी में 3 विकेट और रन चेज़ के दौरान 32 रनों की अहम पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जबलपुर रॉयल लॉयंस अब 20 जून को दोपहर के मुकाबले में रीवा जैगुआर्स का सामना करेगी। यह मैच भी उनके लिए बेहद अहम है, क्योंकि उनके लिए लीग की शीर्ष टीम के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करना महत्वपूर्ण है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment