कका दुलरवा…पूर्व IAS ने किया पूर्व CM भूपेश पर व्यंग्यात्मक पोस्ट, बोले-‘भूपेश के पाप का घड़ा अब फूट चुका है, आरक्षक का परिवार तबाह कर दिया कका ने’

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 26 अप्रेल 2024

 


 

आज लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा ने X सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर करारा हमला बोला है। पुरानी घटनाओं का उल्लेख करते हुए मिश्रा ने लिख है कि ‘कका दुलरवा’ पूर्व सीएम @bhupeshbaghel के पापों का घड़ा अब फूट चुका है। मुख्यमंत्री रहते इन्होंने अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर कभी संजीव मिश्रा जैसे ईमानदार आरक्षक पर दर्जनों मुकदमे दर्ज करवाए और कभी पूर्व विधायक देवव्रत सिंह की पत्नी और परिवार पर जानलेवा हमला।

ये भी पढ़ें :  PM आवास योजना मामले पर पूर्व मंत्री मूणत का ट्वीट...राज्य सरकार पर मूणत का हमला...'अफ़सोस...सिर्फ राहुल गांधी की फिक्र है!'

 

https://twitter.com/gsmishraCG/status/1783750222264357328?t=eJsje86OAfDVrNIjG2W1-g&s=19

 

बहरहाल बड़े मुद्दों पर मुखरता से कांग्रेस पर हमला बोलने वाले पूर्व आईएएस और भाजपा में कद्दावर नेता गणेश शंकर मिश्रा के इस बयान से राजनीतिक पारा फिर गरमा गया है।

 

ये भी पढ़ें :  विष्णु के सुशासन और मोदी की गारंटी में प्रदेश में हो रहा है लगातार विकास कार्य : मंत्री जायसवाल
Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment