कोहली-ऋतुराज की तूफानी पारियां, राहुल की फिनिशिंग—भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 359 रन का विराट लक्ष्य

रांची 
आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे खेला जा रहा है। दोनों टीमें यायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग का न्योता दिया। भारत की ओर से फिलहाल कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (52)* और रवींद्र जडेजा (17)* बैटिंग कर रहे हैं। विराट कोहली (102) और ऋतुराज गायकवाड़ (105) शतक जड़कर लौटे। यशस्वी जायसवाल ने 22 और रोहित शर्मा ने 14 रनों का योगदान दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने सिर्फ एक रन बनाया। साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। कप्तान टेम्बा बावुमा के अलावा स्पिनर केशव महाराज और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को शामिल किया गया। बावुमा और महाराज को रांची में पहले वनडे में आराम दिया गया था। भारत ने कोई फेरबदल नहीं किया। टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की फिराक में है। भारत ने पहले वनडे में मेहमान टीम को 17 रनों से हराया था, जिसमें विराट कोहली के बल्ले से ऐतिहासिक 52वां शतक निकला।

ये भी पढ़ें :  मोहम्‍मद शमी की बेटी का होली खेलना शरीयत के खिलाफ और नाजायज: मौलाना

भारत ने दिया 359 का टारगेट
भारत ने साउथ अफ्रीका को 359 रनों का टारगेट दिया है। कप्तान राहुल 66 और जडेजा 24 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने बॉश के आखिरी ओवर में 18 रन बटोरे।

केएल राहुल ने जमाया अर्धशतक
कप्तान केएल राहुल ने 33 गेंदों में अर्धशतक जमाया है। यह उनका 20वां वनडे अर्धशतक है। जडेजा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय पारी में सिर्फ दो ओवर बचे हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment