कोहली अपना शतक पूरा नहीं कर पाएंगे, पाकिस्तान इसके लिए साजिश कर रहा था, स्पोर्ट्समैनशिप पर उठे सवाल

नई दिल्ली
विराट कोहली के शतक के दम पर भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मुकाबले में हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा। 242 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली अपना शतक पूरा नहीं कर पाएंगे, पाकिस्तान इसके लिए साजिश भी कर रहा था। मगर किंग तो किंग हैं, कोहली ने विनिंग रन के साथ अपनी वनडे क्रिकेट की 51वीं सेंचुरी पूरी की। मगर मैच के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की स्पोर्ट्समैनशिप पर सवाल उठने लगे, जब कोई खिलाड़ी अपने शतक की और बढ़ रहा है तो आप क्यों लगातार वाइड गेंदें डालकर उसके शतक को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  अश्विन ने टेस्ट टीम में हरभजन को फ्रंटलाइन स्पिनर के रूप में रिप्लेस किया था, दोनों ने 'मनमुटाव' पर तोड़ी चुप्पी

जी हां, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ। 41वें ओवर के बाद जब भारत को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी तो विराट कोहली 87 रन पर बैटिंग कर रहे थे, वह अपने शतक से मात्र 13 ही रन दूर थे। 42वां ओवर शाहीन अफरीदी लेकर आए जिसमें उन्होंने तीन वाइड समेत कुल 13 रन खर्च किए। ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने अक्षर पटेल को लेग साइड में डाली जिस पर विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान भी गच्चा खा बैठे। वो तो शुक्र है गेंद बाउंड्री तक नहीं पहुंची और भारतीय खिलाड़ियों ने भाग कर एक रन ले लिया। अगर वह चौका हो जाता तो कोहली शतक तक पहुंच ही नहीं पाते।

ये भी पढ़ें :  आईओसी की सदस्य नीता अंबानी ने पदकवीरों को किया सम्मानित, मनु-नीरज और नवदीप नजर आए

शाहीन अफरीदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने अगली गेंद ऑफ साइड में वाइड डाली जिसके बाद मैदान पर मौजूद फैंस ने हूटिंग शुरू कर दी। फैंस लगातार लूजर लूजर चिल्ला रहे थे। अफरीदी ने चौथी गेंद स्लोअर बाउंसर डाली जिसे भी अंपायर ने वाइड बॉल करार दिया। शाहीन अफरीदी को ऐसा करता देख सोशल मीडिया पर भी फैंस अपने आप को रोक नहीं पाए। पाकिस्तान को रौंदने के बाद भारत सेमीफाइनल के बेहद नजदीक है। आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच ग्रुप-ए का मुकाबला खेला जाना है। अगर कीवी टीम आज जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेंगे। वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment