कटक ODI में कोहली की वापसी तय, ये डेब्यूमैन बाहर… क्या पंत का होगा कमबैक?

 कटक

 भारतीय टीम रविवार को जब दूसरे वनडे में इंग्लैंड का सामना करेगी तो सबकी नजर विराट कोहली पर टिकी होगी। विराट पहले वनडे में घुटने की चोट की वजह से नहीं खेले थे। प्रैक्टिस के दौरान भी वह दाएं घुटने पर बैंड लगाए हुए दिखे थे। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ 87 रन की पारी खेलकर भारत को चार विकेट से जीत दिलाने वाले शुभमन गिल ने स्पष्ट किया है कि विराट कोहली की चोट गंभीर नहीं है और वह नौ फरवरी को कटक में होने वाले दूसरे वनडे में खेलने उतरेंगे।

विराट के घुटने में नागपुर में हुए वनडे मैच से पहले सूजन आ गई थी। उनकी जगह पर श्रेयस अय्यर को अंतिम क्षणों में टीम में शामिल किया गया था। नागपुर में प्लेयर ऑफ द मैच बने गिल का कहना है कि कोहली की चोट पर घबराने वाली बात नहीं है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि दूसरे वनडे में श्रेयस और यशस्वी जायसवाल में से किसे बाहर किया जाएगा? हालांकि, श्रेयस ने जिस तरह की पारी खेली, उनके बाहर होने की संभावना कम है।

बोर्ड ने स्थिति नहीं की स्पष्ट
विराट के नागपुर वनडे में नहीं खेलने के चलते उनके 19 फरवरी से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में फिटनेस को लेकर सवालिया निशान लग पड़े थे। हालांकि गिल ने विराट के दूसरे वनडे में खेलने की बात जरूर कही है, लेकिन विराट की चोट की गंभीरता को लेकर बीसीसीआई की मेडिकल टीम से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। विराट बीते माह गर्दन में खिचाव के चलते दिल्ली के लिए सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी मैच में भी नहीं खेले थे, हालांकि वह रेलवे के खिलाफ रणजी मैच में खेले और सस्ते में आउट हो गए। विराट अगर दूसरे वनडे में खेलते हैं तो उन्हें अपनी फॉर्म और फिटनेस दोनों साबित करनी होगी।

ये भी पढ़ें :  इंडिया-बांग्लादेश T-20 मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में, 20 सितंबर से ओपन टिकट, 5452 रुपए तक कीमत

श्रेयस को बाहर करना होगा कठिन
विराट कटक वनडे में खेलने पर चयन को लेकर एक बार फिर स्थितियां पेचीदा हो जाएंगी। विराट के नहीं खेलने पर टीम में अंतिम क्षणों श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया। श्रेयस ने कहा भी कि वह मैच से पहले की रात फिल्म देख रहे थे, तब उनके पास कप्तान रोहित का फोन आया कि विराट के घुटने में सूजन है और उन्हें कम मैच खेलना पड़ सकता है। इसके बाद वह फिल्म छोड़कर सोने चले गए। श्रेयस ने 36 गेंद में 59 रन की धमाकेदार पारी खेली और गिल के साथ 94 रन की साझेदारी की। श्रेयस की इस पारी के बाद उन्हें दूसरे वनडे से बाहर करना कठिन फैसला होगा। पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने भी श्रेयस की वकालत करते हुए कहा, उन्हें हैरानी है कि श्रेयस सफेद गेंद के प्रारूप में टीम का नियमित हिस्सा नहीं हैं।

ये भी पढ़ें :  कोनेरू हम्पी नॉर्वे शतरंज महिला टूर्नामेंट में भाग लेगी

समीकरण रोहित पर बना रहे दबाव
शुभमन गिल ने भी 87 रन की पारी खेलकर अपनी जगह पक्की कर ली है। विराट की टीम में वापसी यशस्वी को बाहर करने पर हो सकती है, जिन्होंने अपने पहले मैच में 15 रन बनाए थे। ऐसे में गिल ओपनिंग करने उतर सकते हैं। चयन को लेकर ये सारे समीकरण रोहित शर्मा पर और ज्यादा दबाव बना रहे हैं। वही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो लंबे समय से रन नहीं बना रहे हैं। नागपुर में भी वह सात गेंद में दो रन बना सके। फॉर्म में नहीं होने के कारण उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने को सिडनी टेस्ट से खुद बाहर कर लिया था। हालांकि, अभी यह पहला वनडे है और खुद को बाहर करने की नौबत कटक में नहीं आनी चाहिए, लेकिन यह तय है रोहित जब कटक में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उन पर रन बनाने का अत्यधिक दबाव होगा। रोहित के साथ गिल ओपनिंग उतर सकते हैं, जबकि कोहली तीसरे और फिर श्रेयस का नंबर आएगा।

रोहित के साथ गंभीर चर्चा
रोहित के बल्ले से रन नहीं निकलने का दर्द नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद कोच गौतम गंभीर से बातचीत के दौरान उनके चेहरे पर साफ दिखाई दिया। गंभीर और रोहित के बीच लंबी मंत्रणा चली, लेकिन रोहित के चेहरे की भाव-भंगिमाएं बता रही थीं यह चर्चा गंभीर थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह चर्चा रोहित की खुद की बल्लेबाजी को लेकर थी और चैंपियंस ट्रॉफी की रणनीति को लेकर।

ये भी पढ़ें :  'दोनों पारियों में हिला दिया पावरहाउस, आकाश चोपड़ा ने भारत के स्टार बल्लेबाजों के रणजी में फ्लॉप होने पर क्लास लगाई

राहुल पर पंत को दी जाएगी तरजीह?
देखने वाली बात यह भी होगी कि क्या टीम मैनेजमेंट एक मैच में केएल राहुल को आजमाने के बाद ऋषभ पंत को भी परखना चाहेगा। पहले मैच में राहुल को मौका मिला, लेकिन वह दो रन ही बना सके। ऐसे में पंत को मौका दिया जा सकता है और दोनों में से बेहतर खेलने वाले को आखिरी वनडे के रूप में एक और मैच की प्रैक्टिस मिल सकती है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को भी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल करने की चर्चा बढ़ गई है। चोट से वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने पहले वनडे में 9.4 ओवर में 53 रन खर्च किए थे और सिर्फ एक विकेट लिया था। ऐसे में कुलदीप की जगह वरुण को मौका दिया जा सकता है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment