Korba News: पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर गांववालों संग नेशनल हाइवे में बैठे धरने पर, बिना मुआवजा दिए घर और दुकानें तोड़े जाने का विरोध

सतीश शर्मा न्यूज राइटर, कोरबा, 23 जून, 2023

कोरबा। पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर उरगा-चांपा मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए हैं। बिना मुआवजा दिए घर ढहाने के मामले में ग्रामीणों के साथ मिलकर उन्होंने चक्काजाम कर दिया है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन ने ग्राम पताड़ी में मुआवजा दिए बिना ही कई मकानों ढहा दिया, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गुरुवार शाम को कोरबा-चांपा राजमार्ग के ठेकेदार ने पताड़ी गांव में बिना सूचना दिए कार्रवाई की। ठेकेदार ने जबरदस्ती मकान और दुकान तोड़ दिए। तोड़फोड़ की ये पूरी कार्रवाई जिला प्रशासन की मौजूदगी में हुई।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : पखांजूर में ब्लड बैंक खोलने की मांग को लेकर CM को लिखा पत्र, मांग पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी

पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है और जिन्हें मिला भी है, उन्हें पूरा नहीं मिला है।

वहीं विधायक ननकीराम का कहना है कि सरकार अवैध तरीके से मुआवजा दिए बिना तोड़फोड़ कर रहा है। अब तो आर-पार की लड़ाई होगी। सरकार चाहे जितना भी फोर्स भेजे, किसी भी अधिकारी को भेजे, हम नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की मनमानी नहीं चलने देंगे। इधर चक्काजाम से मुख्य मार्ग पर यातायात ठप हो गया है और गाड़ियों की लंबी कतार दोनों ओर लग गई है। आम लोग परेशान हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-धमतरी में बाइक-मोबाइल पाने की किशोर हत्या, नहर पुल में शव मिलने के आरोपी को भेजा जेल
Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment