LG IPO ने किया धमाका: 50% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले

मुंबई 

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ का आज शेयर मार्केट में डेब्यू हो गया. इसके शेयरों की बंपर लिस्टिंग हुई है और निवेशकों को जोरदार मुनाफा हुआ है. LG Electronics Share बीएसई और एनएसई पर 50 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए. खास बात ये है कि इसकी लिस्टिंग उम्मीद से बेहतर और विश्लेषकों के अनुमान से कहीं ज्यादा प्रीमियम पर हुई. एलजी के शेयर जहां बीएसई पर 1715 रुपये पर लिस्ट हुए, तो वहीं एनएसई पर 1,710 रुपये के भाव पर एंट्री मारी. बता दें इसका इश्यी प्राइस 1140 प्रति शेयर था. 

उम्मीद से बेहतर हुई लिस्टिंग 
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का लिस्टिंग से पहले ग्रे-मार्केट प्रीमियम 430 रुपये दिखा रहा था, लेकिन बाजार में इसकी लिस्टिंग उम्मीद से कहीं बेहतर रही. बीएसई पर 575 रुपये के इजाफे के साथ एलजी शेयर 1715 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 50.44% की बढ़त दर्शाता है. इस बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर मूल्य 50.01% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. 

ये भी पढ़ें :  लंदन में कमर से ऊपर पूरे कपड़े, पैरों में जूते-मोजे, लेकिन कमर से नीचे मात्र एक इनरवियर

निवेशकों का मिला था जोरदार रिस्पांस
LG Electronics IPO बीते 7 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और इसमें 9 अक्टूबर तक बोली लगाई गई थी. 11,607 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला था. सब्सक्रिप्शन के लास्ट दिन तक ये कुल 54.02 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया था. योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) की कैटेगरी में सबसे ज्यादा 166.51 गुना सब्सक्राइब हुआ था. नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) कैटेगरी को 22.44 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ. 

ये भी पढ़ें :  दुर्ग-राजनांदगांव समेत कई जिले के यात्रियों को राहत, कोरोना में बंद 13 ट्रेनें आज से फिर चलेंगी

हर एक लॉट पर कमाए ₹7000 से ज्यादा
कंपनी की ओर से आईपीओ के तहत शेयरों के लिए प्राइस बैंज 1080 रुपये से 1140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. वहीं आईपीओ का लॉट साइज 13 शेयरों का था. यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14820 रुपये का निवेश करना था. अब लिस्टिंग गेन के हिसाब से फायदे का कैलकुलेशन करें, तो बीएसई पर 1715 रुपये के लिस्टिंग प्राइस पर हर एक लॉट पर निवेशकों को 7,457 रुपये का फायदा हुआ है.  

लिस्ट होते ही कंपनी का मार्केट कैप यहां पहुंचा
विश्लेषकों का कहना है कि LG Elctronics की इस धांसू शुरुआत के पीछे तमाम कारण हैं. इनमें भारत के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में एलजी की तगड़ी ब्रांड इक्विटी, बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन और सर्विस नेटवर्क. इसके अलावा कंपनी की कम ऋण प्रोफाइल और मार्जिन ट्रैक रिकॉर्ड ने निवेशकों के सेंटीमेंट पर बड़ा असर डाला है, जिससे उनमें इसे लेकर विश्वास बढ़ा है. ब्रोकरेज भी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की लॉन्गटर्म ग्रोथ  संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें :  भारतीय शेयर बाजार: बीएसई का सेंसेक्स 694.39 अंक या 0.88 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ

बढ़ती आय, छोटे शहरों में प्रीमियम उपकरणों का बढ़ता चलन इसे सपोर्ट दिए हुए हैं. लिस्टिंग के साथ ही एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का मार्केट कैप 2.8 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया, जिससे यह 2025 के सबसे सफल आईपीओ में से एक बन गया है. 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment