लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान को दिया 181 रनों का लक्ष्य, समद ने आखिरी ओवर में खेली तूफानी पारी

नई दिल्ली
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए हैं। लखनऊ की ओर से एडन मार्करम ने 66 और आयुष बदोनी ने 50 रन की पारी खेली। राजस्थान के लिए हसरंगा ने दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें :  आईपीएल के बाद खुद को दूसरे नंबर की लीग के रूप में स्थापित कर रहा है एसए20: ग्रीम स्मिथ

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने मिचेल मार्श (4) और निकोलस पूरन (11) के विकेट पावरप्ले में ही गंवा दिए। कप्तान ऋषभ पंत 9 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए। एडन मार्करम 45 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए। आयुष बदोनी 34 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में चार छक्के लगाए। समद 10 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।

ये भी पढ़ें :  आईपीएल 2025 के दोबार शुरू होने की फैंस उम्मीद कर रहे, RCB के ट्रॉफी जीतने की राह में रोड़ा बनी चोट

अब्दुल समद ने खेली दमदार पारी
अब्दुल समद ने संदीप शर्मा के ओवर में चार गेंदों में चार छक्के लगाए। उन्होंने 10 गेंद में 30 रन बनाए। संदीप के आखिरी ओवर में 27 रन बनाए।

लखनऊ ने बनाए 180 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment