महाराष्ट्र कैबिनेट ने विश्व कप जीतने के लिए भारतीय महिला टीम को बधाई दी, नकद पुरस्कार की घोषणा की

मुंबई
महाराष्ट्र कैबिनेट ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहली बार आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीतने पर मंगलवार को बधाई दी। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कैबिनेट ने विश्व कप जीत में योगदान के लिए महाराष्ट्र की खिलाड़ियों स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव को नकद पुरस्कार देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। हालांकि इसमें राशि का ज़िक्र नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें :  दीप्ति शर्मा की धमाकेदार परफॉर्मेंस से भारत बना वर्ल्ड चैम्पियन, BCCI ने खिलाड़ियों पर बरसाए ₹51 करोड़

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में टीम को बधाई देने का प्रस्ताव पारित किया गया। बयान में कहा गया है कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने भी टीम की इस उपलब्धि को सराहा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार रात नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप जीता।

ये भी पढ़ें :  फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 में इंटर मियामी को अपने पहले मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा, चोटिल जोर्डी मैच से बाहर

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment