छतरपुर में बड़ा हादसा टला: पटाखा गोदाम में विस्फोट, समय रहते आग पर पाया काबू

छतरपुर

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बड़ा हादसा टल गया. जहां एक पटाखा गोदाम में विस्फोट होने से अफरा-तफरी मच गई. इस विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना हरपालपुर थाना क्षेत्र की है. जहां बुधवार को गोदाम में रखे पटाखों में अचानक विस्फोट हो गया. जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इलाके को खाली करवाया.

ये भी पढ़ें :  सीएम मोहन यादव ने गुरु पर्व पर गुरुद्वारे में टेका मत्था, कहा- अखंड भारत के प्रणेता थे गुरु नानक

इसके बाद पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया. हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम-एसडीओपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. गनीमत रही कि इस विस्फोट में कोई जनहानि नहीं हुई. अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या गोदाम में रखा पटाखा वैध था अवैध? क्या यह पटाखे अवैध बनाया कर गोदाम में रखे गए थे. हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment