इंदौर: शूटिंग एकेडमी का मोहसिन खान को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार, मोबाइल में मिले कई अश्लील वीडियो

इंदौर

 छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार शूटिंग एकेडमी के डायरेक्टर मोहसिन का फोन जब्त किया गया है। उसके फोन में लड़कियों से आपत्तिजनक चैटिंग मिली है। आरोपित कई हिंदू लड़कियों से बात करता था। पुलिस मोबाइल की जांच करवाएगी।

अन्नपूर्णा पुलिस ने मंगलवार को ही मल्हारगंज क्षेत्र निवासी युवती की शिकायत पर सिल्वर ऑक्स कॉलोनी (अन्नपूर्णा) से मोहसिन खान को पकड़ा था। मोहसिन की सिल्वर ऑक्स कॉलोनी में शूटिंग एकेडमी है। वह निशानेबाजी सिखाने के बहाने युवतियों से अश्लील हरकतें करता था।

युवती ने हिंदू संगठन की मदद से उसे पकड़ा और कायमी करवाई। टीआई अजय नायर के मुताबिक उसके फोन में कई युवतियों से चैटिंग मिली है। कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं। मोहसिन डेटिंग एप के माध्यम से भी लड़कियों से चैटिंग करता था।

ये भी पढ़ें :  स्कूलों के छात्रों को ड्रेस नहीं देगी पैसे, कैबिनेट बैठक में लगेगी अंतिम मुहर

इधर… क्राइम ब्रांच की मदद से फरारी काट रहा था दुष्कर्म का आरोपित

दो साल से पुलिस को चकमा दे रहा दुष्कर्म का आरोपित जिम ट्रेनर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह क्राइम ब्रांच की मदद से फरारी काट रहा था। इस बार पुलिस नंबर प्लेट हटाकर पहुंची थी। जैसे ही वर्जिश कर बाहर निकला पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। उसने अपहरण का आरोप लगाकर भीड़ बुलाई मगर एसआइ सीधे थाने जा पहुंचे।

डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक मामला साल 2023 का है। फायनेंस कंपनी की कर्मचारी ने आरोपित जगदीप पुत्र जोगिंदरसिंह के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी की रिपोर्ट लिखवाई थी। जगदीप जिम ट्रेनर है।

ये भी पढ़ें :  खांसी सिरप से बच्चों की मौत पर CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन, डिप्टी ड्रग कंट्रोलर और इंस्पेक्टर सस्पेंड

युवती से दोस्ती कर दुष्कर्म, 2 लाख रुपये भी ले गया

वह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वर्कआउट करते हुए फोटो अपलोड करता रहता है। आकर्षक फोटो देख कर युवती ने दोस्ती कर ली। वह मिलने के बहाने इंदौर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बहाने से दो लाख रुपये भी ले लिए।

कुछ दिनों बाद जगदीप हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब शहर चला गया और फोन नंबर बदल लिए। पीड़िता से बातचीत बंद कर दी और दूसरी युवती से विवाह कर लिया। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने दबिश दी, लेकिन हर बार चकमा देकर निकल जाता था।

ये भी पढ़ें :  सावन में भक्तों के लिए खुशखबरी, भोपाल से उज्जैन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

मौका मिलते ही गायब कर देते थे

उसके रिश्तेदार पुलिस और क्राइम ब्रांच में है। मौका मिलते ही जगदीप को गायब कर देते थे। इस बार विजय नगर थाने की टीम ने स्थानीय पुलिस को खबर नहीं की। गाड़ी की नंबर प्लेट भी हटा ली। जैसे ही जगदीप जिम से बाहर आया एसआई बलवीरसिंह रघुवंशी ने रोक लिया। उसने हुज्जत करना शुरू कर दी। अपहरण का आरोप लगाया और भीड़ एकत्र कर ली। प्रधान आरक्षक प्रवीण पंवार, शशांक, मोनू रघवुंशी सीधे थाने पर ले गए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment