दिवंगत मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में पहुंचे कई सितारे

मुंबई

दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार की प्रार्थना सभा आज रविवार, 6 अप्रैल 2025 को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में आयोजित की गई है। प्रार्थना सभा में एक-एक कर इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हो रहे हैं। अभिनेता का निधन शुक्रवार की सुबह हुआ था, जिनका अंतिम संस्कार बीते दिन यानी 5 अप्रैल को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में किया गया।

ये भी पढ़ें :  बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान में Starlink को मिला अप्रूवल, भारत में नहीं मिली अनुमति

मनोज की प्रार्थना सभा में पहुंचे ये सितारे
मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में अभिनेता की पत्नी शशि भी नजर आईं। इस दौरान वह काफी भावुक दिख रही थीं। वहीं बॉलीवुड अभिनेता विंदु दारा सिंह भी प्रार्थना सभा में पहुंचे। साथ ही अभिनेता नील नितिन मुकेश भी मनोज की प्रार्थना सभा में शामिल होने पहुंचे।

ये भी पढ़ें :  ज़ी सिनेमा पर 31 मई को होगा ‘पुष्पा 2 : द रूल’ का टेलीविजन प्रीमियर

एशा देओल-फरहान अख्तर भी आए नजर
मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में अभिनेत्री एशा देओल भी पहुंचीं। इस दौरान वह मनोज के परिवार के सदस्यों से बातें करती भी नजर आईं। वहीं, अभिनेता और निर्माता फरहान अख्तर भी प्रार्थना सभा में पहुंचे। दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी का परिवार भी मनोज की प्रार्थना सभा का हिस्सा बना।  

ये भी पढ़ें :  बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ मैच का आनंद लेते दिखीं जान्हवी कपूर

प्रेम चोपड़ा और राकेश रोशन
मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में प्रेम चोपड़ा भी पहुंचे। वहीं, राकेश रोशन भी अपनी पत्नी रिंकी के साथ पहुंचे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment